बिज़नेस

मेट्रो में अगले तीन महीने में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने की तैयारी

Untitled 150 मेट्रो में अगले तीन महीने में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने अपनी बिजली जरुरतों का लगभग छठा हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा करने की योजना बनाई है कॉरपोरेशन की विद्युत खपत अगले 5 साल में तीस मेगावॉट पर पहुंच जाने का अनुमान है दिल्ली मेट्रो इस समय में 140 मेगावॉट बिजली का इस्तेमाल करती हैं जिसमें से 17 मेगावॉट सौर ऊर्जा है जिसे अब बढ़ाकर अगले तीन महीनों में 20 मेगावॉट करने के आसार है यह परियोजना अगले 18 महीने में चालू हो जाएगी जीएमआरसी को इससे 3.15 रुपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली मिलेगी।Untitled 150 मेट्रो में अगले तीन महीने में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने की तैयारी
दिल्ली मेट्रो सौर बिजली निर्माण के लिए सोलर पॉलिसी के तहत कॉरपोरेशन रुफ शेड्स पार्किंग लॉट्स आदि का भी इस्तेमाल कर सकता है डीएमआरसी और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने दिल्ली मेट्रो परिसरों में परियोजनाएं चलाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार दोनों संगठन सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए चिन्हित डीएमारसी साइटों पर सोलर पीवी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए सहयोग करेंगे।
दिल्ली मेट्रो ने बदरपुर फरीदाबाद मेट्रो कॉरिडोर पर अपने स्टेशनों और डिपो पर 9 नए सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र लगाए हैं जिससे कि ए कॉरिडोर की ऊर्जा जरुरतों को आंशिक रुप से पूरा किया जाएगा डीएमआरसी का ऊर्जा खर्च 2009-2010 में 83.2 करोड़ रुपए था जो 2015-16 में छह गुना से भी अधिक बढ़कर 520.5 करोड़ रुपए हो गया 2009-10 में प्रति यूनिट बिजली की लागत 3.21 रुपए थी वहीं 2015-16 में यह दोगुनी होकर 7.25 प्रति यूनिट पर पहुंच गई हैं।

Related posts

एयर इंडिया की तेल सप्लाई ठप, तेल कंपनियों पर है 4,500 करोड़ बकाया

Trinath Mishra

वनपल्स नोर्ड के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे..

Mamta Gautam

Share Market: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 950 अंक उछला, निफ्टी में तेजी

Rahul