featured देश हेल्थ

अच्छी सेक्स लाइफ के लिए क्या खांए, यहां क्लिक कर जानें पूरा डाइट चार्ट

WhatsApp Image 2021 01 12 at 2.25.08 PM अच्छी सेक्स लाइफ के लिए क्या खांए, यहां क्लिक कर जानें पूरा डाइट चार्ट

सार्वजनिक जीवन में अच्छा दिखना कौन नहीं चाहता। एक आकर्षक शरीर सभी की चाहत होती है। अच्छा लगता है जब कोई भीड़ में सिर्फ आपको देखता है। पार्टनर्स के बीच रिश्ते की मजबूती बनाए रखने में सेक्स की भूमिका अहम होती हैण् सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए लोग तरह-तरह नुस्खे आजमाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि खान-पान का भी सेक्स लाइफ पर बहुत असर पड़ता है।

 

रोजमर्रा की जिंदगी में हम जो मिलता है वहीं खा लेते हैं लेकिन यह आदत आपके सेक्शुअल लाइफ को इफैक्ट कर सकती है। सेक्स से पहले आप जो भी खाते हैं उसका असर आपके सेक्स पावर पर पड़ता है। एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि सेक्स से पहले क्या चीजें खानी चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए।

अनार- सेक्स पावर और फर्टिलिटी बढ़ाने में अनार बहुत फायदेमंद माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अनार का जूस पीने से मूड अच्छा होता है। ब्लड फ्लो में सुधार होता है और टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है।

पालक- हरी पालक में खूब सारा मैग्नीशियम पाया जाता है, जो टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाने का काम करता है। पालक में आयरन पाया जाता है जिसकी वजह से सेक्स ड्राइव बढ़ती है। ये खासतौर से महिलाओं की यौन इच्छा और संतुष्टि बढ़ाने में मददगार है।

 

चॉकलेट- चॉकलेट और रोमांस का गहरा नाता है। चॉकलेट खाने से सेरोटोनिन हार्मोन बनता है जिसकी वजह से मूड अच्छा होता है। सेक्स से पहले चॉकलेट खाने से एंग्जाइटी दूर होती है और सेक्स ड्राइव बेहतर बनती है। इसके अलावा चॉकलेट में फेनिलएलथाइलमाइन होता है जिससे यौन इच्छा बढ़ती है।

तरबूज- तरबूज में साइट्रिनलाइन नामक एमिनो एसिड होता है। शरीर में जाने के बाद ये आर्जिनिन एमिनो एसिड मे बदल जाता है। इसकी वजह से रक्त वाहिकाओं को आराम मिलता है और सेक्स ऑर्गन बेहतर तरीके से काम कर पाता है। तरबूज शरीर में वैसा ही काम करता है जैसा इरेक्टाइल डिसफंक्शन रोकने के लिए वियाग्रा करता है।

 

इन चीजों से करें परहेज-

हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए कुछ चीजों से परहेज करना जरूरी है जैसे कि शराब। शराब की ज्यादा मात्रा टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम करती है। इसका असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है और इसकी वजह से सेक्स ड्राइव कम हो जाती हैं इसके अलावा सेक्स से पहले कभी भी मीट और मक्खन जैसी सैचुरेटेड फैट वाली चीजें नहीं खानी चाहिएं इससे ब्लड फ्लो धीमा होता है और यौन इच्छा कम हो जाती हैं

 

Related posts

माननीयों के स्वागत में दिल्ली भेजी जा रही जर्दालु आम की पेटियां, बिहार सरकार की ओर से हुई रवाना

bharatkhabar

अरविंदर सिंह लवली बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

Rani Naqvi

संसद सत्र शुरू, प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित

Samar Khan