Breaking News featured देश बिज़नेस

अमेजन इंटरनेट सर्विसेज की कुल आय में हुई 58 फीसदी बढ़ोतरी, जानें कितनी हुई इस साल की आय

c063026b aac9 4e30 802b 698a38dcb9b7 अमेजन इंटरनेट सर्विसेज की कुल आय में हुई 58 फीसदी बढ़ोतरी, जानें कितनी हुई इस साल की आय

नई दिल्ली। आज का दौर आधुनिकता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट के इस युग में हम घर बैठे कुछ भी खरीद सकते है। इसके साथ ही इंटरनेट को और अधिक इस्तेमाल करने के लिए कई ई-काॅमर्स बेवसाइट काम कर रही हैं। जो ऑनलाइन खरीदारी में मदद करती हैं। इन्हीं में से एक अमेजन भी है। जिसके द्वारा हम कुछ भी सामना ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर हम अमेजन की बात कर ही रहे तो जानकारी के लिए बता दें कि इस बार अमेजन की आय में 58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अमेजन इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की कुल आय वित्त वर्ष 2020 में 4,216 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि वित्त वर्ष 2019 में उसकी कुल आय 2,637.2 करोड़ रुपये थी।

अमेजन कंपनी की आय 2,637.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,161.6 करोड़ रुपये हो गई-

बता दें कि अमेजन इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसपीएल) की कुल आय वित्त वर्ष 2020 में 58 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हो गई है। बाजार आसूचना फर्म टोफलर ने इन आंकड़ों को साझा किया है। जानकारी के मुताबिक, ‘‘पहले से जारी परिचालन से कंपनी की आय 2,637.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,161.6 करोड़ रुपये हो गई। एआईएसपीएल की आय में बढ़ोतरी मुख्य रूप से क्लाउड के इस्तेमाल में बढ़ोतरी और अन्य संबंधित सेवाओं से हुई। हाल ही में इंटरब्रांड ने अपने सालाना बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट में वैश्विक स्तर पर इंडस्ट्रीज में सबसे बड़े ब्रांड्स के नाम जारी किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-100 बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स की कुल ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी की बढ़त हुई थी। कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियों को इस साल खासा नुकसान भी हुआ लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियों को इस साल जबरदस्त फायदा पहुंचा और इस साल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मार्केट वैल्यू में सबसे बड़ी बढ़त देखी गई है। इंटरब्रांड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अमेजन की ब्रांड वैल्यू 200,667 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई।

Related posts

पहली बार भक्तों को राधारानी के होंगे लाइव दर्शन, सीएम योगी ने दिए सुरक्षा को लेकर निर्देश

Rahul

येरूशलम पर भारत ने स्पष्ट किया रुख, कहा-हमारा रुख कोई तीसरा देश नहीं करेगा तय

Breaking News

उत्तर प्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी की फोटो गायब, केंद्र यूपी में ठानी या कुछ और है वजह

Aditya Mishra