featured देश

त्रयंब्केश्वर मंदिर के दो पुरोहितों के घर पर आयकर विभाग का छापा

Incometax raid त्रयंब्केश्वर मंदिर के दो पुरोहितों के घर पर आयकर विभाग का छापा

मुंबई। नोटबंदी के बाद से लगातार कालाधन रखने वालों पर आयकर विभाग शिकंजा कसे हुए है। काला पैसा के विरुद्ध जारी मुहिम को धार्मिक स्थलों की ओर मोड़ दिया है। इसके तहत नाशिक के प्रसिद्ध त्रयंब्केश्वर मंदिर के दो पुरोहितों के यहां आयकर अधिकारियों ने छापा मारा है। अभी तक यहां छापेमारी के बाद मिले काला धन की सही जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन चर्चा है कि यहां करोड़ों रुपए नगद व कई किलोग्राम सोना आयकर अधिकारियों ने बरामद किया है।

incometax-raid

मिली जानकारी के अनुसार नाशिक में त्रयंब्केश्वर मंदिर में प्रचलित नारायण नागबलि के नाम पर प्रतिदिन कई लाख रुपए की काली कमाई यहां पुरोहित मंडली करती है। इस काली कमाई में मुख्य पुरोहित का हिस्सा सर्वाधिक रहता है। इसी सब जानकारी के आधार पर सोमवार को यहां आयकर विभाग की गाडियां देखी गई थीं, लेकिन लोगों को लगा कि कोई अधिकारी यहां दर्शन करने आया होगा।

बताया जा रहा है कि सोमवार से ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने यहां दो मुख्य पुरोहितों के घर पर छापा मारा और भारी मात्रा में नगदी व सोना बरामद किया है। मंगलवार को भी आयकर के अधिकारी पुरोहितों के नामी बेनामी संपत्ति की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आयकर अधिकारियों ने यहां से बरामद काला धन की जानकारी अभी तक गोपनीय राखी है। नाशिक में र्त्यंबकेश्वर मंदिर के पुरोहितों पर हो कार्रवाई से देश के सभी मंदिरों के पुजारियों में खलबली मच गई है।

Related posts

दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र में हंगामा, बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट

Pradeep sharma

एमपी के इंदौर में पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज जबलपुर के आईसोलेशन वार्ड से फरार

Rani Naqvi

यूपी: कल बलरामपुर आएंगे पीएम मोदी, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Saurabh