Breaking News featured देश

‘बाहुबली’ के निर्माता के घर इनकम टैक्स की रेड, 60 करोड़ रुपए हुए बरामद

Income tax raid on Bahubal producers houserecovered 60 crore rupees 'बाहुबली' के निर्माता के घर इनकम टैक्स की रेड, 60 करोड़ रुपए हुए बरामद

हैदराबाद। देशभर में नोटबंदी के चलते अफरा-तफरी का माहौल है तो वहीं कालेधन को लेकर कई जगह छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में बाहुबली फिल्म के निर्माता शोबु यारलागड्डा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस और घरों में छापेमारी की गई जिसके तहत 500 और 1000 रुपए के 60 करोड़ रुपए के नोट बरामद किए गए। बता दें कि नोटबंदी के बाद देशभर में इनकम टैक्स कई जगह रेड डाल रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी है।

income-tax-raid-on-bahubal-producers-houserecovered-60-crore-rupees

जानकारी के अनुसार सरकार ने नोटबंदी के फैसले के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थी कि कई बड़े उद्योगपति और प्राइवेट ऑपरेटर बड़ी संख्या में अवैध रुप से रुपयों को विदेशी मुद्रा से एक्सचेंज कर रहे है जिसके बाद उन पर शिकंजा कसते हुए अहम कदम उठाए गए। इनकम टैक्स विभाग के छापेमारी की खबर के चलते तेलगू प्रोड्यूसर तम्मारेडी भारद्वाज ने इस रेड की निंदा की है। उन्होंने इनकम टैक्स विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस छापेमारी के जरिए प्रोड्यूसर को शिकार बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां का कोई भी प्रोड्यूसर इस तरह के गैर कानूनी काम में शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘बाहुबली’ साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसे काफी सराहा गया यहां तक की ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म को तेलगू, तमिल और हिंदी में रिलीज किया गया। इसके साथ ही इस फिल्म का फेमस डॉयलॉग “बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा?” ने काफी सुर्खियां बटोरी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल 2017 में रिलीज होगा।

Related posts

नीतीश से नाराजगी पर बोले शरद यादव, ‘गठबंधन टूटने का अफसोस है’

Pradeep sharma

संजीव अग्रवाल बोले- हताश निराश है विपक्ष, प्रदेश में फिर खिलेगा कमल

Aditya Mishra

इंडोनेशिया में भूकंप के झटकों से लोम्बोक आईलैंड अपनी जगह से 25 सेंटीमीटर खिसका

rituraj