देश

नोटबंदी: सबसे बड़ी आय का खुलासा करने वाला कारोबारी फरार

Income नोटबंदी: सबसे बड़ी आय का खुलासा करने वाला कारोबारी फरार

अहमदाबाद। काले धन के विवाद पर अहमदाबाद में प्रापर्टी डीलर महेश शाह के घर और दफ्तर में छापे मारे। महेश ने IDS में अपनी आय 13,860 करोड़ की आय घोषित की थी जिसके डिक्लेयरेशन को आईटी विभाग के द्वारा खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद से सबसे ज्यादा आय का खुलासा करने वाला महेश शाह फरार है।

Income Tax

आयकर विभाग अधिकारियों ने कहा कि, महेश शाह ने अपनीा इस संपत्ति का टैक्स जमा नहीं किया था जिसके लिए उन्हें 30 नवंबर तक 975 करोड़ की राशि जमा करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने तय सीमा पर इस राशि को जमा नहीं किया। इसलिए अब उनके द्वारा घोषित 13 हजार करोड़ रुपये को कालाधन घोषित कर दिया गया है।

बता दें कि इस स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय की जानकारी देने वालों को एक बार टैक्स देने पर छोड़ देता है। लेकिन महेश शाह को अब यह छूट नहीं मिल पाएगी।

Related posts

जानिए: उपचुनाव में EVM और VVPAT मशीनों की गड़बड़ी की सच्चाई

Rani Naqvi

पंजाब की अमरिंदर सरकार बसाएगी नया शहर, न्यू चंडीगढ़ होगा नाम

lucknow bureua

पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा समाप्त, स्वदेश वापसी के लिए हुए रवाना

rituraj