देश

दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा के घर आयकर विभाग की टीम

robert vadra दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा के घर आयकर विभाग की टीम

आयकर विभाग के अफसर आज फिर रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर पहुंचे हैं. बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर पहुंची. आपको बता दें बीते दिन भी आयकर टीम ने आठ घंटों तक रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी. ये भी जानना जरूरी है कि यह पूछताछ बीकानेर और फरीदाबाद में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर में वाड्रा से संबंधित एक कंपनी द्वारा कुछ भूखंड खरीदे जाने के संदर्भ में पूछताछ की गई. इसी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2015 में धनशोधन का मामला दर्ज किया था.

बीते दिन कारोबारी वाड्रा ने कहा कि इस पूछताछ का मकसद किसानों के आंदोलन जैसे देश से जुड़े ‘वास्तविक मुद्दों’ से ध्यान भटकाना है. ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में भी वाड्रा आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं. प्रवर्तन निदेशालय भी धनशोधन विरोधी कानून के तहत वाड्रा के खिलाफ इन आरोपों की जांच कर रहा है. आपको बता दें रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति हैं.

बीते दिन IT ने 8 घंटे की पूछताछ
बेनामी सम्पत्ति के मामले में पूछताछ के लिए इन्कम टैक्स की एक टीम बीते दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची. इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने ​​बेनामी संपत्ति के मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन वो इन्कम टैक्स के दफ्तर नहीं पहुंचे जिसके बाद टीम पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची.
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर बाहर हैं. उनके खिलाफ आईटी विभाग के अलावा प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच कर रहा है.

Related posts

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, जातिवादी राजनीति को लिया आड़े हाथों

bharatkhabar

हेलिकॉप्टर हादसा: CDS बिपिन रावत के साथ थे देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, उड़ा चुके हैं फाइटर प्लेन

Rahul

पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

pratiyush chaubey