Breaking News featured देश

2.50 लाख रुपए से ज्यादा जमा करने वालों को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

income tax 2.50 लाख रुपए से ज्यादा जमा करने वालों को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था जिसके साथ कुछ गाइटलाइंस भी जारी की थी जिसके तहत आम आदमी बैंक से एक मुश्त रकम निकाल भी सकता है और जमा भी कर सकता है। इस बीच ऐसी खबरें आई कि कुछ लोग अपने कालेधन को सफेद करने के चलते जन-धन योजना के तहत लोगों के खाते का इस्तेमाल कर रहे है जिसके चलते सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के फैसले के बाद दूसरों के कालेधन को अपने खातों में जमा कराने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि इनकम टैक्स विभाग ने 2.50 लाख रुपए से ज्यादा जमा करने वालो नोटिस भेजना शुरु कर दिया है जिसके तहत न केवल उनके खाते का हिसाब किताब मांगा है बल्कि दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी भी मांगी है।

income-tax

खबर के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने अधिनियम 133 (6) के तहत नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही इनकम टैक्स विभाग लोगों के खाते पर नजर बनाए हुए है और अब डेड अकाउंट या फिर चालू खाते में 2.50 लाख रुपए से ज्यादा रकम डालने वालो को संदिग्ध के आधार पर जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया था। जिसके तहत ये कहा गया था कि आम आदमी किसी भी बैंक से 4500 रुपए के पुराने नोट बदलवा सकता है और बैंक में एक साथ 2.50 लाख रुपए को जमा कर सकता है। इसी बीच ऐसी खबरें आने लगी कि कुछ लोग गरीबों के अकाउंट को खरीदकर अपना पैसा उनके अकाउंट में जमा करवा रहे हैं जिसके तहत अब उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

19th Asian Games: 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय सीनियर टीम की घोषणा, अलीगढ़ के रिंकू सिंह हुआ चयन

Rahul

पीएम मोदी कल करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

Ankit Tripathi

अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बधाई

Rani Naqvi