यूपी Breaking News featured

मायावती के भाई पर बेनामी संपत्ति का संकट

mayawati 2 मायावती के भाई पर बेनामी संपत्ति का संकट

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। आंनद कुमार को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद कुमार के साथ आयकर विभाग ने नोएडा के कई बिल्डरों को भी नोटिस जारी किया है।

बसपा सरकार के दौरान आनंद 50 कंपनियों के मालिक थे और 760 करोड़ रुपये का कैश लेनदेन भी किया था। गौरतलब है कि यह कार्रवाई मोदी के आदेश पर हुआ है। गत दिनों जब पीएम मोदी गोवा गए हुए थे, तब उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि ‘हम ऐसी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं जो किसी और के नाम (बेनामी) पर खरीदी गई है। ये देश की संपत्ति है।’

mayawati

बेनामी समत्ति….

बता दें कि बेनामी संपत्ति के लेनदेन में जो व्यक्ति संपत्ति के लिए भुगतान करता है, वो इसे अपने नाम से नहीं खरीदता है। जिस व्यक्ति के नाम से ये संपत्ति खरीदी जाती है उसे बेनामदार कहा जाता है और यह संपत्ति बंनामी कहलाती है।

विधानसभा चुनावों से पहले मायावती के भाई पर हो रही ऐसी कार्रवाई को एक झटके के रुप में देखा जा रहा है।

Related posts

आरसी ट्रांसफर का झमेला खत्म, जल्द लॉन्च हो रहा है BH वाला नंबर प्लेट, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Shailendra Singh

26 मार्च को प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व ?

Saurabh

नोटबंदी के बाद राज्य सरकार के पास नहीं है वेतनमाह देने का पैसाः आजम खान

Rani Naqvi