Breaking News featured देश राजस्थान

आयकर विभाग ने मारा इतिहास का सबसे बड़ा छापा, सर्राफ ने सुरंग में छुपा रखी थी 700 करोड़ की सम्पत्ति

WhatsApp Image 2021 01 23 at 1.04.34 PM आयकर विभाग ने मारा इतिहास का सबसे बड़ा छापा, सर्राफ ने सुरंग में छुपा रखी थी 700 करोड़ की सम्पत्ति

जयपुर। शनिवार को आयकर विभाग ने राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारीक को अंजाम दिया है। आयकर विभाग ने जयपुर के सर्राफ कारोबारी दो रियल स्टेट डेवेलपर के यहां छापा मारा। इस छापेमारी में आयकर विभाग को पौने दो हजार करोड़ रुपये की दो नंबर की कमाई का पता चला।

आपको बतादें कि एजेंसी को सर्राफा कारोबारी के यहां एक सुरंग मिली है, जिसमें 700 करोड़ रुपये की जायदाद की जानकारी मिली है।

 

माना जा रहा है कि ये राजस्थान के इतिहास में हुई अबतक की सबसे बड़ी छापेमारी है। विभाग की यह कार्रवाई पांच दिनों तक चली। इसमें 200 कर्मचारियों के साथ 50 टीमें लगातार पांच दिनों तक कागजातों और दस्तावेज को खंगालती रही। विभाग के अनुसार ये छापे शहर के तीन बड़े कारोबारी समूहों सिल्वर आर्टग्रुप, चोरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप पर की गई।

 

छापेमारी के दौरान एक तहखाने में कई कीमती वस्तुएं मिली हैं. आकलन किया जा रहा है कि यहां 700 करोड़ रुपये की संपत्ति हो सकती है। जयपुर पुलिस ने तहखाने में मिली मूर्तियों, कालीनें, कीमती स्टोन और बहुमूल्य पदार्थों के बारे में जानकारी मांगी है ताकि ये पता चल सके कि ये माल कहां से आए हैं और इनकी सप्लाई कहां होती थी।

 

इनकम टैक्स के अनुसार इन ग्रुपों के दफ्तरों से जो कागजात जब्त हुए हैं उसमें करीब 200 करोड़ के लेन देन की पर्चियां मिली हैं। यहां पर लगे हुए सभी CCTV फुटेज जब्त कर लिए गए हैं जिनका अध्ययन किया जाएगा।

इनकम टैक्स की 50 टीमें करीब पांच दिनों तक दो सौ कर्मचारियों के साथ इन तीनों समूह पर छापेमारी की कार्रवाई में लगी रही। अब आयकर विभाग इन दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर रहा है।

Related posts

किसान आंदोलनः हरियाणा में किसानों की महापंचायत आज, मंच से हुंकार भरेंगे टिकैत

Aman Sharma

क्या बूंद-बूंद से समंदर बनाना चाहते हैं अखिलेश, क्यों छोटे दलों और बागी विधयकों से बढ़ा रहे नजदीकी?

Rani Naqvi

छत्तीसगढ़ में एम्स के नर्सिंग ऑफिसर को कोरोना ने जकड़ा, रायपुर एम्स प्रबंधन ने की पुष्टि

Shubham Gupta