देश featured बिहार

आयकर ने जब्त की मीसा भारती की बेनीमी संपत्ति

Untitled 133 आयकर ने जब्त की मीसा भारती की बेनीमी संपत्ति

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी व सांसद डॉ. मीसा भारती की दो संपत्ति जब्त कर ली हैं दोनों बेनामी संपत्ति बताई जा रही हैं इनमें दिल्ली का एक मकान और जमीन का एक प्लाट हैं आयकर विभाग के मुताबिक यह कार्रवाई बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत की गई हैं।

Untitled 133 आयकर ने जब्त की मीसा भारती की बेनीमी संपत्ति

बेनीमी संपत्ति के आरोपों के घेरे में लालू के दोनों बेटे-उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव तथा दामाद शैलेश कुमार भी हैं। जब्त की गई संपत्ति को फिलहाल न बेचा जा सकता हैं न ही किराए पर दिया जा सकता हैं।

इसके मालिकाना हक के बारे में दावेदार को ठोस प्रमाण पेश करने होंगे उसे बताना होगा कि उसने सही तरीके से यह संपत्ति अर्जित की हैं। मीसा के मकान समेत जमीन का एक प्लाट अटैच किया गया हैं। फिलहाल इस खबर ने पूरे मीडिया में हलचल फैला दी हैं राजद ने कहा कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नही है। बता दें कि आयकर द्वारा दो बार भुलाए जाने पर भी मीसा और उनके पति शैलेस जांच के सामने पेश नही हुए थे।

बेनामी संपत्ति के जांच के क्रम में आयकर विभाग ने बीते 24 मई को मीसा और उनके पति को समन भेजकर बुलाया था पूछताछ करने के लिए 6 व 7 जून को बुलाया था इस तारीख पर उनके नहीं पहुंचने पर आयकर ने दोनों को 10-10 हजार के जुर्माने के साथ 6 दिनों की मोहलत देते हुए नोटिस भेजा और फिर 12 जून को मीसा भारती को और 13 जून को शैलेश को फिर पेश होने को कहा दोनों फिर नहीं गए। लालू प्रसाद ने जुर्माने की बात को खारिज किया था उनका कहना था कि वकील आयकर विभाग के सामने लगातार उपस्थित होकर उनका पक्ष रख रहे हैं जुर्माने की बात अफवाह हैं।

आपकों बता दें कि बीते 16 मई को आयकर विभाग ने लालू, उनके परिजनों व उनसे जुड़े लोगों के दिल्ली व आसपास के इलाकों में स्थित 22 ठिकानों पर छापे मारे थे।

Related posts

वीडियो: बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल, वायुसेना को सलाम

Yashodhara Virodai

MP: उज्जैन पहुंचकर राहुल ने ‘महाकाल’ भगवान से की सत्ता वापसी की प्रार्थना

mahesh yadav

Third wave: भारत में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी! जानिए, अमेरिका वाले डॉक्टर ने ऐसा क्यों कहा?

Saurabh