featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध

Uttarakhand उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश एवं भूस्खलन की वजह से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अवरुद्ध मार्गो में नंदप्रयाग स्थित केदारनाथ राजमार्ग और बद्रीनाथ राजमार्ग शामिल हैं।

Uttarakhand

अधिकारी ने कहा कि सड़क मार्ग से बाधा दूर करने और यातायात सुचारु करने की कोशिशें जारी हैं। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन इन मार्गो को साफ करने की भरसक कोशिश कर रहा है, क्योंकि इनके बंद होने से चार धाम यात्रा के कई तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।”

राज्य के मौसम विभान ने 30 जून से भारी बारिश शुरू होने की संभावना जताई है और इसे देखते हुए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अल्मोड़ा, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून, ऊधमसिंहनगर, चंपावत और नैनीताल शामिल है।

अब तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है।

(आईएएनएस)

Related posts

सूट-बूट और लूट की सरकार है भाजपा : रणदीप सिंह

bharatkhabar

UP News: सीएम योगी ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर की बैठक, दिए निर्देश

Nitin Gupta

सर्वे निर्धारित करेगा भाजपा के सिटिंग विधायकों का भविष्य

Rahul srivastava