Breaking News featured राज्य

त्रिपुरा में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान, कुल 78.56 फीसदी लोगों ने डाले वोट

24 02 16 Agartala Voters at TTAADC election 1 त्रिपुरा में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान, कुल 78.56 फीसदी लोगों ने डाले वोट

अगरतला। त्रिपुरा में विधानसभा का चुनाव सम्पन्न हो चुका है और मतदाताओं ने 307 उम्मीदवारों की किस्मत को मत पेटी में कैद कर दिया है। विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 59 सीटों पर रविवार को लोगों ने जमकर लोकतंत्र का त्योहार मनाया। त्रिपुरा में 78.56 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। हालांकि पिछले साल 91.82 फीसदी मतदान हुआ था जोकी इस बार से काफी ज्यादा था। देखा जाए तो इस बार चुनाव काफी खास बन गया है, क्योंकि पिछले 25 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज माकपा को इस बार बीजेपी से कड़ी टक्कर मिली है और बीजेपी राज्य में सरकार बनाने की आस लिए बैठी है। 24 02 16 Agartala Voters at TTAADC election 1 त्रिपुरा में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान, कुल 78.56 फीसदी लोगों ने डाले वोट

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक राज्य की 59 सीटों के लिए शाम पांच बजे तक कुल 78.56 प्रतिशत मतदान हुआ। लोगों ने मोजूदा सीएम माणिक सरकार समेत 307 उम्मीदवारों की किस्मत के ताले को मतपेटी में बंद कर दिया है। त्रिपुरा में कुल 25,73,413 पंजीकृत मतदाता है। । इनमें से 12,68,027 महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 47,803 है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि वीवीपैट मशीनों से जुड़े 180 पोलिंग बूथों की ईवीएम में शुरुआती गड़बड़ी की शिकायतों के अलावा पूरे राज्य भर में मतदान पूरी तरह से शांत रहा। वहीं चुनाव के नतीजे होली के अगले दिन यानी की तीन मार्च को आएंगे।

Related posts

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिल सकता है सपा को बसपा का साथ

Rani Naqvi

आज बंद रहेंगे हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप, मीटिंग बुलाकर लिया गया फैसला

mahesh yadav

फोर्ब्स की महंगे लिस्ट से बाहर हुए किंग ऑफ रोमांस, अक्षय कुमार ने सलमानन को पछाड़ा

mohini kushwaha