featured राजस्थान राज्य

अलवर में गो तस्करी के शक में भीड़ ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

अलवर में गो तस्करी के शक में भीड़ ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: एक बार फिर गोरक्षा के नाम पर राजस्थान के अलवर में एक शख्स को भीड़ ने कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया है। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक, कल रात अलवर के रामगढ़ इलाके के लल्लावंडी गांव में गो तस्कर होने के शक में भीड़ ने अकबर नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये हत्या ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात को लोकसभा में कहा कि भीड़ की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

cow racket अलवर में गो तस्करी के शक में भीड़ ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

अलवर में हुई भीड़ की हिंसा के बाद पुलिस जांच में जुट गई है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अलवर के एएसपी अनिल बेनिवाल ने कहा, ”यह साफ नहीं है कि जिनकी हत्या हुई है वह गाय तस्कर थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हम दोषियों की पहचान कर रहे हैं। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार के लिए पहुूंची अजमेर, करेंगी सभाएं

ऋतु राज

Related posts

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने से यातायात बंद

rituraj

कैराना उपचुनाव: दुश्मनी खत्म कर साथ आए भाभी देवर,बताई वजह

mohini kushwaha

सीएम रावत ने जनपद उत्तरकाशी के बनकोट के पास दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया

Rani Naqvi