featured देश

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने दिल्ली में पहली, शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन का जिक्र, जाने क्या कहा

पीएम मोदी दिल्ली चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने दिल्ली में पहली, शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन का जिक्र, जाने क्या कहा

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने दिल्ली में अपनी पहली रैली की। इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल से लेकर शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन का जिक्र किया। पीएम मोदी ने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जामिया और शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ जो प्रदर्शन हो रहे हैं वह संयोग नहीं एक प्रयोग है। इन प्रदर्शन के पीछे से राजनीति हो रही है। अब इस साजिश से पर्दा उठ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रदर्शन से लोगों को काफी तकलीफ हो रही है। इस मानसिकता को और इस अराजकता को यहीं रोकना जरूरी है। अगर आज इसे नहीं रोका गया तो कल किसी और सड़क को रोका जाएगा।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कई दिनों से भाजपा और सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता, तमाम उम्मीदवार, कार्यकर्ता और यहां के जागरूक नागरिक, आपके बीच आ रहे हैं, अपनी बात रख रहे हैं। दिल्ली के लोगों के मन में क्या है, ये बताने की जरूरत नहीं, ये आज साफ-साफ दिख रहा है। पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर गरीबों का हक मारने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र की कई योजनाएं लागू नहीं की गई हैं। जिस वजह से गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिल पा रहा है। 5 साल में 2 करोड़ घर केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए देशभर में बनाए। इसमें से एक भी घर दिल्ली सरकार की वजह से यहां नहीं बन पाया। 

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कई दिनों से भाजपा और सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता, तमाम उम्मीदवार, कार्यकर्ता और यहां के जागरूक नागरिक, आपके बीच आ रहे हैं, अपनी बात रख रहे हैं। दिल्ली के लोगों के मन में क्या है, ये बताने की जरूरत नहीं, ये आज साफ-साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है। ये भारत के भिन्न-भिन्न रंगो को एक जगह समेटे हुए एक जीवित परंपरा है। ये दिल्ली सबका-स्वागत और सत्कार करती है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को पड़ने वाला आपका हर वोट सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि इस दशक में दिल्ली के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग हैं। उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से हमारी सरकार ने मुक्त किया है। जिन लोगों ने सोचा नहीं था कि वो अपने जीवन में कभी अपने घर की रजिस्ट्री करा सकेंगे, अब वो अपने घर का सपना सच होते हुए देख रहे हैं। दिल्ली भाजपा ने संकल्प लिया है और अपने घोषणापत्र में कहा है कि इन कॉलोनियों के तेज विकास के लिए डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा। जहां झुग्गी, वहां पक्का घर भी बनेगा। झुग्गी में रहने वाले परिवारों को पक्का घर देने के लिए तेज़ी से काम किया जाएगा।

Related posts

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Saurabh

BJP विधायक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल…आप भी देखिए

shipra saxena

Uttarakhand: मसूरी देहरादून मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर, एक महिला और दो पुरुष घायल

Rahul