उत्तराखंड लाइफस्टाइल वायरल

यूके में गुप्ता बन्धुओं की शादी की चर्चा मिनी ‘स्विटजरलैंड’ में, आ रहे हैं ये सितारे भी

gupta bandhu marriage यूके में गुप्ता बन्धुओं की शादी की चर्चा मिनी ‘स्विटजरलैंड’ में, आ रहे हैं ये सितारे भी
  • संवाददाता, भारत खबर

देहरादून। इस वक्त उत्तराखण्ड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना है औली के गुप्ता बंधुओं के यहां होने वाली शादी। पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुके इस शादी में आम आदमी की सोच से भी कहीं अधिक धन खर्च किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक शादी में लगभग 200 करोड़ रूपये खर्च होंगे और शादी उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले औली में आयोजित होगी।

चॉपर से आएंगे मेहमान

बताया जा रहा है कि गुप्ता बंधुओं की शादी में आने वाले हर एक मेहमान के लिए दिल्ली मुंबई और चंडीगढ़ से डारेक्ट चॉपर की व्यवस्था की है, जो उनकी औली छोड़ कर आएगा। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी शादी के आयोजन में अब कुछ अड़चनें भी आने वाली हैं, जी हां पर्यावण प्रेमी इस शादी में ब्रेक दे सकते हैं।

चांदी का कार्ड, वजन है दो किग्रा

शादी समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र है चांदी का कार्ड जो दो किग्रा चांदी से बना है, बताया जा रहा है कि इसकी कीमत भी लाखों में हो सकती है। मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा केंद्र औली में 18 से 22 जून तक शादी होने जा रही है।

तो यूके में शादी करना होगा क्रेज की बात

शादी की लोकेशन ही यहाँ आने वाले मेहमानों को पसंद आएगी, इसी बात को लेकर यहाँ शादी करवाने की सोची गयी। गुप्ता बंधुओं में से एक अनिल गुप्ता का कहना है की उनकी माँ की इच्छा है की वो उत्तराखंड के तिरजूगी नारायण में शादी करें, इसलिए पहले शादी के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा गया और उसके बाद ही जब सरकार ने भी हामी भरी तभी यहाँ का मन बनाया गया। अनिल गुप्ता का कहना है की इस शादी के बाद से उत्तराखंड मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा लिहाजा इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा की किसी तरह से भी पर्यावरण को नुकसान ना हो।

मुख्यमंत्री की पहल पर ही गुप्ता बंधु उत्तराखंड की प्रमुख प्राकृतिक धरोहर के रूप में विख्यात औली में शादी समारोह को आयोजित करने को राजी हुए हैं। उन्होने कहा कि इससे भविष्य में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आर्थिकी को भी बल मिलेगा।

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधु इस समय दुबई में रह रहे हैं। दुनिया की मानी जानी हस्तियों में सुमार अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत तथा अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी विश्व विख्यात हिमक्रीडा केंद्र औली मे होगी। अतुल गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 18 से 20 जून को होगी तो अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 20 से 22 जून तक होगी। स्विटजरलैंड से ही 5 करोड़ के नाना प्रकार के फूल लाकर शादी स्थल को गुलदस्ते के रूप में सजाया जाएगा। शादी समारोह का जिम्मा ई फोर्स इवेंट कंपनी को दिया गया है। बताया जा रहा है कि औली में 5 सितारा होटलनुमा टेंट कालोनी स्थापित की जाएगी।

बालीवुड स्टार भी रहेंगे आकर्षण का केंद्र, जानें कौन-कौन सेलीब्रिटी आएंगे

गुप्ता बंधु की इस शादी में 50 से अधिक वॉलीबुड स्टार शामिल होंगे, जिन्हें देखने वालों की भी अच्छी तादात में भीड़ जुटने की संभावना है। इसके साथ ही 16 व 17 जून को स्थानीय लोगों को पहाड़ी व्यंजन पर आधारित भोजन भी दिया जाएगा, लेकिन इन सब के बिच स्थानीय कुछ पर्यावरण विदों ने सवाल ये कह कर खड़ा कर दिया है की शादी से पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो रहा है।

पर्यावरण और जानवरों को होगा बड़ा नुकसान

पर्यावरणविदों का मानना है कि जब एक साथ इतने लोग हेलीकॉप्टर से आएंगे और पर्यावरण को नुकसान होगा और इस बात का ध्यान कोई नहीं रख रहा है। शादी से आसपास के क्षेत्र में जानवरों को भी नुकसान होगा, लेकिन सरकार ने चूँकि शादी की परमिशन दी है लिहाजा सीएम से लेकर सरकार के प्रवक्ता शादी को लेकर समर्थन हर जगह कर रहे है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुप्ता बंधुओं समेत कई लोगों को उत्तराखंड में मौजूद डेस्टिनेशन में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Related posts

सीएम रावत ने प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा से शिष्टाचार भेंट की

Rani Naqvi

Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी की मौत मामले के बाद धामी सरकार ने होटल और रिजॉर्ट को दिए सख्त निर्देश

Rahul

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश के वीर सपूतों को किया याद

bharatkhabar