Breaking News featured देश

सीएम-पीएम के कार्यालयों में करता फोन, मौसम का हाल पूछकर हंस देता

17 08 2015 man1 सीएम-पीएम के कार्यालयों में करता फोन, मौसम का हाल पूछकर हंस देता

मुंबई। पुलिस ने मुंबई से एक सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वो सीएम, राज्यपाल, लोकसभा अध्यक्ष के ऑफिस में कॉल कर उनसे बात करने की जिद करता था। फोन करने पर जब अधिकारी उसे बात करने से मना करते थे तो वो सीएम और पीएम के पीए और कर्मचारियों के साथ अनर्गल बाते करता था। फोन करने के बाद कभी वो अधिकारियों से नेताओं के कामकाज के बारे में पूछता तो कभी मौसम का हाल पूछकर हंसने लगता। महाराष्ट्र और यूपी के सीएम कार्यालय पर फोन कर ये तक कह दिया कि प्रदेश के सीएम इतनी जल्दी सो जाएंगे तो जनता कहां जाएगी। 17 08 2015 man1 सीएम-पीएम के कार्यालयों में करता फोन, मौसम का हाल पूछकर हंस देता

इसके अलावा उसे इंदौर से लोकसभा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के इंदौर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने की भी धमकी दी। वहीं गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम मंगेश जटाले है और वो मुंबई के सांताक्रूज इलाके का रहने वाला है व केटरिंग का काम करता है। इसके अलाव उसके पास से अलग-अलग नामों पर दर्ज चार सिम भी मिली है। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पीए ने मंगेश के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अश्लील बाते करने का केस दर्ज करवाया है।

मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मंगेश पिछले एक महीने से दिल्ली, इंदौर स्थित घर व कार्यालय में कॉल करता था। मंगेश ताई (सुमित्रा महाजन) से बात करना चाहता था। उससे बात करने का कारण पूछा गया तो कहा, ताई देश की नेता हैं। उनसे बात करने का मौलिक अधिकार है। पीए ने समझाया और कहा कि बगैर कारण के ताई के पास फोन ट्रांसफर नहीं कर सकते। इस पर वह गुस्सा हुआ और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। उसने कहा कि मैं इंदौर आकर कार्यालय में तोड़फोड़ कर दूंगा। मंगेश ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, यूपी के  सीएम आदित्यनाथ योगी के बंगलों पर फोन कया था।

Related posts

Aaj Ka Panchang में देखें शुभ,अशुभ व राहु काल

Trinath Mishra

विधायक सुरेंद्र सिं​ह जीना की मौत से परिवार में छाया मातम, उत्तराखंड की राजनीति को लगा धक्का

Trinath Mishra