Breaking News featured देश

देश में लगातार घट रहे कोरोना के मरीज, मौत के आकड़ें अब भी चिंताजनक

देश में लगातार घट रहे कोरोना के मरीज, मौत के आकड़ें अब भी चिंताजनक

दिल्ली: देश में कोरोना के आकड़ों में लगातार सुधार जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में 80, 824 नए कोरोना के केस सामने आए। जबकि कोरोना से मौतों की स्थिति अभी सुधरती दिखाई नहीं दे रही है। पिछले 24 घंटे में 3303 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कोविड से हो रही मौतों के आकड़े चिंताजनक

कोरोना से उबर देश में संक्रमितों की संख्या में तो लगातार गिरावट हो रही और रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी देश के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3303 लोगों की मौत हुई। नए संक्रमितों की संख्या 80,834 दर्ज की गई। जो कि पिछले 71 दिनों में नए संक्रमितों का सबसे कम आकड़ा है।

देश में लगातार बढ़ रहा रिकवरी रेट

देश में पिछले 24 घंटे में 1,32,062 मरीजों कोरोना को मात देकर ठीक गुए। देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,94,39,989, वहीं अबतक देश में 2,80,43,446 मरीज ठीक हुए। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1026159 है।

  • देश में कोरोना से कुल मौतें 370384
  • देश में 253195048 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
  • पिछले 24 घंटे में 3484239 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
  • अबतक कुल 25,31,95,048 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
21 जून से होगा मुफ्त टीकाकरण

केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए रणनीति बना ली है। प्रधानमंत्री यह बात स्पष्ट कर चुके है कि 21 जून से पूरे देश में सबकों टीका मुफ्त लगेगा। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। जिसपर भारत सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

वैक्सीन वैरायटी के साथ

प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा था भारत कई तरह की वैक्सीन पर काम कर रहा है। जिसमें भारत की वैक्सीन के साथ साथ विदेशी वैक्सीनश भी शामिल है। नाक से स्प्रे करने वाली वैक्सीन पर भी ट्रायल किया जा रहा है।

Related posts

US: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी आई कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी

Rahul

कश्मीर में हिंसा के चलते फिर आग के हवाले हुआ स्कूल

shipra saxena

Aaj Ka Panchang: जानें 22 जून 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और नक्षत्र

Rahul