Breaking News featured यूपी हेल्थ

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 265 की मौत, 32993 नए मरीज

प्रतापगढ़: कोरोना से 12 शिक्षकों की मौत, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जताया शोक

लखनऊ:कोरोना का कहर धीरे-धीरे  बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 32993 मामले सामने आए तो वहीं राजधानी लखनऊ में 4437 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। बढ़ते हुए मरीजों के साथ एक बार फिर से स्‍‍‍‍‍‍‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ गयी है।

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेलगाम होती जा रही है। इसी कड़ी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है। पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 32993  कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इन सभी को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर इलाज की व्यवस्था की गई है।

इन पांच जिलों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा

उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है, जिसमें टॉप पर राजधानी लखनऊ बनी हुई है। बीते 24 घंटे में यहां पर 4437 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, गोरखपुर में 852 , वाराणसी में 1752 , कानपुर नगर में 2320 , प्रयागराज में 1521 नए मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में 265 लोगों की कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ आप को रोने पर मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है अभी तक 24 घंटे में प्रदेश भर में 223 लोगों की कोरोनावायरस हो चुकी है जिनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अतिरिक्त वाराणसी में 13 , प्रयागराज में 13 , कानपुर में 15 , गोरखपुर में 0 लोगों की मौत हुई है।

जिम्मेदार बोले- नियंत्रित होगा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ डी एस नेगी  से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तो वहीं स्वास्थ विभाग के द्वारा भी संक्रमित मरीजों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जल्द ही नियंत्रित होगा।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी जानकारी

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया की उत्तर प्रदेश  में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना  के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है। कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई।वहीँ उत्तर प्रदेश में अब तक वैक्सीन की कुल 1,17,83,880 डोज़ लगाई जा चुकी है।

97,83,416 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई है। जिनमें से 20,00,464 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है| इसके अतिरिक्त अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है। 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।

Related posts

Karenjit Kaur 2 ट्रेलर-इमोशन और इमोशनल डायलॉग से भरी है सनी लियोनी की कहानी

mohini kushwaha

यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले, सतेंद्र सिंह लखनऊ के नये डीएम

bharatkhabar

Weather Update Today : उत्तर से लेकर मध्य भारत तक तापमान में वृद्धि, जानिए राज्यों का हाल

Rahul