जम्मू। जम्मू कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने बिलाल कावा की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। बिलाल को 17 साल पहले लाल किले पर हुए आतंकी हमले के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रशीद ने बिलाल की गिरफ्तारी को लेकर सरकार से जवाब भी मांगा।

बता दें कि रशीद का कहना है कि क्या आप एक और अफजल गुरू बनाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की सीआईडी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद भी कावा को गिरफ्तार किया गया है। रशीद नारे बाजी करते हुए सदन के बीचो-बीच आ गए।