उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष राज्य

नगर निगम देहरादून कारगी चौक के पास बनायेगा नया कचरा ट्रांसफर स्टेशन

municipal नगर निगम देहरादून कारगी चौक के पास बनायेगा नया कचरा ट्रांसफर स्टेशन

देहरादून। नगर निगम के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम देहरादून (MCD) एक पखवाड़े में कारगी चौक के पास हरिद्वार बाईपास रोड पर एक नया बंद कचरा स्थानांतरण स्टेशन को शुरू करने की स्थिति में है।

उन्होंने कहा, “नया कचरा ट्रांसफर स्टेशन उसी सड़क के विपरीत बनाया जा रहा है, जहां पुराना ट्रांसफर स्टेशन स्थित है।” उन्होंने कहा, “नया ट्रांसफर स्टेशन पूरी तरह से कवर हो जाएगा और 10 से 15 दिनों में काम करना शुरू कर देगा।” पांडे ने बताया कि पुराना ट्रांसफर स्टेशन एक अस्थायी सेटअप था। अब एक स्थायी बंद कचरा स्टेशन को मौजूदा के ठीक विपरीत बनाया गया है।

नया कचरा ट्रांसफर स्टेशन स्थानीय निवासियों और यात्रियों द्वारा खुले में कचरा ट्रांसफर स्टेशन से उत्पन्न होने वाली बदबू और अस्वच्छ परिस्थितियों के बारे में की गई शिकायतों के मद्देनजर बनाया जा रहा है। पांडे ने कहा, “जैसे ही नया कचरा स्थानांतरण स्टेशन कार्यशील होगा, यह मुद्दा हल हो जाएगा।”

Related posts

राफेल में घोटाला हुआ है, पूछताछ मोदी से भी होनी चाहिए: राहुल गांधाी

bharatkhabar

बाढ़ से निपटने के लिए केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को दिया निर्देश

Ankit Tripathi

इन चार महान बलिदानियों ने काकोरी काण्ड से हिला दी थी अंग्रेजी हुकुमत

Rani Naqvi