यूपी

वोट को लेकर भाजपा प्रत्याशी और थानेदार में विवाद

fight वोट को लेकर भाजपा प्रत्याशी और थानेदार में विवाद

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के सियासी रण में आज चौथी परीक्षा यानि की चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं। चुनाव के बीच कई जगहों पर पोलिंग मशीन खराब है तो कहीं पर मतदाताओं ने नाम सूची में ना होने से वो खफा है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि रायबरेली में मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी और थानेदार में विवाद हो गया।

fight वोट को लेकर भाजपा प्रत्याशी और थानेदार में विवाद

बताया जा रहा है जनपद के किला बाजार में भाजपा प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव का आरोप है कि बूथ पर जब महिलाएं लाइन लगाकर वोट डालने पहुंची तो संबंधित थानेदार महिलाओं को पार्टी पक्ष पर वोट डालने का दबाव बनाने लगे। इस बात की जानकारी होने पर भाजपा प्रत्याशी बूथ पर पहुंची और इसका विरोध किया।

जिसके बाद थानेदार और भाजापा प्रत्याशी के बीच विवाद होने शुरु हो गया। मामले की जानकारी पर जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के अलाधिकारियों ने मामले को समझा-बुझाकर शांत करा लिया गया।

Related posts

मेनका गांधी अब और भी हो गईं हैं उग्र, अब दे डाला ये बयान, सुनें क्या बोली

bharatkhabar

बाराबंकी में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई अवैध शराब

piyush shukla

UP : अब तक 4 लाख मीट्रिक टन की हुई धान खरीद, CM योगी की दो टूक कहा -किसानों को ना हो किसी तरह की समस्या

Rahul