Breaking News featured देश

विधायकों के मामले में सीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान हमारे साथ हैं

kejariwal 1 विधायकों के मामले में सीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान हमारे साथ हैं

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता पर जबरदस्त जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पार्टी के 20 विधायकों पर विधायकी जाने की तलवार लटक रही है। अगर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन विधायकों की सदस्यता को रद्द कर देते हैं तो दिल्ली की इन बीस विधानसभाओं पर दोबारा चुनाव होने की नौबत आ जाएगी। अगर ऐसा होता है तो साल 2020 में होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले ये चुनाव केजरीवाल सरकार की किस्मत तय करेंगे। वहीं दिल्ली में उप चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। केजरीवाल ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

दिल्ली के नजफगढ़ में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के 20 विधायकों के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए गए हैं। सीबीआई की रेड करा दी और इनको कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इनको पूरे देश में केजरीवाल ही करप्ट मिला, बाकि सब ईमानदार हैं। जब कुछ नहीं हुआ तो इन्होंने हमारे 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। दिल्ली के सीएम ने कहा कि भगवान सब देख रहा है और वो आम आदमी पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने कुछ सोचकर ही 67 सीटे दी थी। हर कदम पर ऊपर वाला आम आदमी पार्टी के साथ है, नहीं तो हमारी औकात ही क्या थी। बस सच्चाई का मार्ग मत छोड़ना।kejariwal 1 विधायकों के मामले में सीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान हमारे साथ हैं

आप’ में जारी सियासी संकट के बीच सीएम केजरीवाल ने अपने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि ‘जब आप सच्चाई और ईमानदारी पर चलते हैं तो बहुत बाधाएं आती हैं।  ऐसा होना स्वाभाविक है पर ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियाँ आपकी मदद करती हैं और ईश्वर आपका साथ देता है, क्योंकि आप अपने लिए नहीं, देश और समाज के लिए काम करते हैं। इतिहास गवाह है कि जीत अंत में सचाई की होती है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग की सिफारिश को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, मगर वहां से भी दिल्ली सरकार को राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की याचिका को खारिज कर दिया, साथ ही कोर्ट ने पार्टी को यह फटकार लगाई कि आपने चुनाव आयोग की सुनावई में सहयोग नहीं किया। अब मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।

Related posts

एनडीए में रहकर नीतीश कुमार का विरोध करेंगे रामविलास पासवान

Trinath Mishra

घर के अंदर दबे मिले 4 लोगों के शव, इलाके में मचा हड़कंप

Samar Khan

कंगना के ऑफि‍स तोड़फोड़ मामले में सुनवाई 22 सितंबर तक टली

Samar Khan