Breaking News featured देश

उपचुनाव में मिली हार पर शिवसेना ने कसा तंज,फिल्म 2019 में पूरी होगी

sanjay raut उपचुनाव में मिली हार पर शिवसेना ने कसा तंज,फिल्म 2019 में पूरी होगी

नई दिल्ली। राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद इस साल के अंत में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। वहीं हार को लेकर बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने हार को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने उपचुनाव में हार को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो सिर्फ इंटरवल है पूरी फिल्म तो 2019 में पूरी होगी। आपको बता दें कि हाल ही में शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर अगले साल होने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है।sanjay raut उपचुनाव में मिली हार पर शिवसेना ने कसा तंज,फिल्म 2019 में पूरी होगी

बीजेपी की हार को लेकर राउत ने कहा कि गुजरात चुनाव ट्रेलर था व राजस्थान का उपचुनाव इंटरवल और अगर पूरी फिल्म देखनी है तो 2019 का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव अकेले लड़ने के हमारे संक्लप से हम पीछे नहीं हट सकते क्योंकि एक बार जब तीर कमान से छूट जाता है तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता। गौरतलब है कि इसी साल 23 जनवरी 2018 को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर पार्टी ने औपचारिक तौर पर रिश्ता खत्म होने का ऐलान किया था।

शिवसेना ने 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने की घोषणा कर दी है। बताते चले कि राजस्थान की 2 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने तीनों ही सीटें गंवा दी। इसके बाद से कांग्रेस ही नहीं बल्कि सभी दलों की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं। शिवसेना ने भी इस हार पर बीजेपी के खिलाफ सख्त बयानबाजी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।

Related posts

Plane Crash In China: चीन में हुआ बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार

Neetu Rajbhar

टमाटर के दाम ने लगाई छलांग, महंगाई की मार से जनता बेहाल

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग

Kalpana Chauhan