यूपी

एयर विंग एनसीसी में होगी छात्र-छात्राओं की भर्ती, ऐसे करे आवेदन

ramdwev 39 एयर विंग एनसीसी में होगी छात्र-छात्राओं की भर्ती, ऐसे करे आवेदन

लखनऊ। एयर विंग एनसीसी में छात्र-छात्राओं की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2017 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र, पांच (यूपी) एयर स्क्वाड्न एनसीसी, सी-896 ई, महानगर विस्तार, रहीम नगर चैराहा के पास, लखनऊ से प्रातः नौ बजे से दोपहर एक बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। इस सबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं0 0522.2320537 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ramdwev 39 एयर विंग एनसीसी में होगी छात्र-छात्राओं की भर्ती, ऐसे करे आवेदन

24 वर्ष व इससे कम आयु के अभ्यर्थी जो 12वीं पास स्नातक प्रथम वर्ष में शामिल होने वाले तीन वर्षीय डिप्लोमा धारक जो लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों यूपीटीयू लखनऊ क्षेत्र के शिक्षा हासिल किए हों, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

चयनित सभी छात्र-छात्राओं को तीन साल की प्रशिक्षण दिया जायेगा। एयर एनसीसी में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमाॅडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है। सभी चयनित प्रशिक्षणार्थी तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने पर ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त करते है। ‘सी’ प्रमाण पत्र में ‘ए’ एवं ‘बी’ ग्रेडिंग धारक जिन्होंने स्नातक बीटेक में न्यूनतम 50 प्रतिषत (60 प्रतिशत एयर फोर्स) प्राप्त किया है। उन प्रशिक्षणार्थियों को सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिये एसएसबी साक्षात्कार हेतु अवसर मिलता है।

एनसीसी ‘सी’ एवं ‘बी’ प्रमाण पत्र के द्वारा स्कूल एवं कॉलेजों में प्रवेश हेतु अतिरिक्त अंक की छूट दी जाती है। केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा अन्य प्राइवेट कम्पनियों की कई सेवाओं में भी वरीयता दी जाती है। इसके अतिरिक्त सहारा समूह, उत्तर प्रदेष सरकार एवं एनसीसी संगठन द्वारा लगनषील एवं उत्कृश्ट छात्र कैडेटों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

Related posts

मोबाइल और ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी, व्यापारियों का हंगामा

Rani Naqvi

एमडीए सचिव का किया घेराव :मेरठ

Arun Prakash

सीएम योगी ने कहा-दो बहनें साथ पढ़ रहीं तो एक की फीस माफ करें निजी स्कूल

Neetu Rajbhar