बिज़नेस

4 जी डाउनलोड स्पीड में एयरटेल ने जियो को छोड़ा पीछे

4g mobile 4 जी डाउनलोड स्पीड में एयरटेल ने जियो को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के ताजा आकड़े जारी किए है जिसमें जनवरी महीने में रिलाइंस जियो एयरटेल के मुकाबले 4 जी स्पीड में पीछे रह गई है। इन आकड़ों के मुताबिक जियो की औसतम 4 जी डाउनलोड स्पीड आधे से भी कम हो गई है। भारतीय एयरटेल नेटवर्क पर जनवरी में सबसे ऊंची औसतन 11.86 मेगाबिट प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई है। जबकि रिलाइंस जियो की स्पीड आधी होकर 8.34 एमबीपीएस रह गई है। हालांकि इससे पहले दिसंबर में 18.14 एमबीपीएस दर्ज की गई थी लेकिन ऐसा तीसरी बार हुआ है कि एयरटेल का नेटवर्क में 4 जी डाइनलोड स्पीड सबसे ऊपर दर्ज की गई।

4g mobile 4 जी डाउनलोड स्पीड में एयरटेल ने जियो को छोड़ा पीछे

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने जारी आकड़ों में आइडिया 5 एमबीपीएमस से बढ़कर 10.56 वहीं वोडाफोन 10.30 एमबीपीएस रही। इसके अलावा बीएसएनएल दिसंबर के 3.42 एमबीपीएस से घटकर जनवरी में 3.16 एमबीपीएस पर आ गई।

Related posts

इस कार को कामसूत्र की थीम पर किया गया तैयार

Srishti vishwakarma

शेयर बाजार ने शुरूआती कारोबार में पाई बढ़त

Anuradha Singh

कुछ शर्तों के साथ पटाखा बिक्री को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

mahesh yadav