featured मध्यप्रदेश

हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करने वाले बाबा की मौत, 19 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

heand kiss हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करने वाले बाबा की मौत, 19 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे पहले छूने से फैलता है। इस बात के लिए लोगों को बार बार सलह दी जा रही है।

रतलाम। कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे पहले छूने से फैलता है। इस बात के लिए लोगों को बार बार सलह दी जा रही है कि किसी के भी संपर्क में आने से बचें। लोगों को दूसरों के संपर्क में आने से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग इस बिमारी को लेकर अंधविश्वास में घिरे हुए हैं। झाड़ फूंक कराकर इस बिमारी का इलाज ढूंढने में लगे हैं। ऐसा ही अंधविश्वास का एक मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से समाने आया है जहां लोग एक बाबा के पास कोरोना की इलाज कराने जाते थे। लेकिन 4 जून को बाबा की मौत हो गई। इसके बाद से जो लोगो बाबा के पास कोरोना का इलाज कारने जाते थे उनकी रिपोर्ट भी दनादन कोरोना पॉजिटिव आ रही है। उसके बाद से रतलाम में हड़कंप मचा हुआ है।

ratlam हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करने वाले बाबा की मौत, 19 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बता दें कि बाबा रतलाम के नयापुरा इलाके में लोगों का हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करता था। लोग अंधविश्वास के चक्कर में उस बाबा के पास इलाज कराने जाते थे। असलम नाम का ये बाबा खुद कोरोना पॉजिटिव था। जिसकी 4 जून कोरोना के कारण मौत हो गई। जो भी लोग बाबा के संपर्क में आए उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। मीडिया के मुताबिक अब तक बाबा के संपर्क में आए 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। जिला प्रशासन ने 29 बाबाओं को क्वारंटीन भी किया है। रतलाम शहर में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 24 में से 13 लोग नयापुरा इलाके के थे, जो बाबा के संपर्क में आए थे। बाबा के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नयापुरा इलाके में खलबली मची हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/after-killing-the-grandmother-started-eating-meat/

जानकारी के अनुसार असलम बाबा हाथ चूम कर कोरोना का इलाज करता था। प्रशासन द्वारा जागरूकता चलाए जाने के बाद भी स्थानीय लोग असलम से इलाज कराने जाते थे। वह तंत्र-मंत्र के जरिए कोरोना भगाने का दावा करता था। 4 जून को बाबा की कोरोना से मौत हुई, उसके बाद इसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू की गई, जिसमें से 7 जून को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

गौरतलब है कि एमपी में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। बुधवार को सिर्फ 200 मरीज सामने आए हैं। राजधानी भोपाल में भी बुधवार को 85 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि इंदौर में कोरोना के 51 मरीज मिले हैं।

Related posts

विधायक विशवेंद्र सिंह ने इंटरलॉकिंग खरंजा का किया लोकार्पण

Samar Khan

नजमा, सिद्देश्वरा की केंद्रीय मंत्रिमंडल से छुट्टी

bharatkhabar

रिश्वत लेते पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर , मुंह में ठूंस लिए रिश्वत के पैसे, वीडियो हुआ वायरल

Rahul