खेल Breaking News

रांची टेस्ट: पुजारा ने 150 रनों के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

chetsawar pujara रांची टेस्ट: पुजारा ने 150 रनों के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चल रहे टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने 150 रन बनाकर भार का स्कोर 400 रनों के पार कर दिया है। पुजारा की ये सबसे लंबी पारी उनके द्वारा सामना की गई गेंदों के लिहाज से है। पुजारा ने रांची टेस्ट में 390 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर की अब तक की सबसे लंबी पारी खेली है।

chetsawar pujara रांची टेस्ट: पुजारा ने 150 रनों के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

गौरतलब है कि इससे पहले पुजारा ने साल 2012 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 389 गेंदें खेलते हुए 206 रन की नाबाद पारी खेलते हुए सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।

इसके बाद पुजारा ने 391 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए जोकि टेस्ट में पुजारा का 150 या उससे ज्यादा रन का पांचवां स्कोर है। रांची में पुजारा 400 से ज्यादा गेंदों का सामना करके भी नाबाद हैं। एक तरफ पुजारा अपने बल्ले का बल दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ रिद्धिमान साहा भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

Related posts

मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी के साथ लगाई गई अलगाववादी की तस्वीर, मचा बवाल

Pradeep sharma

भारत-चीन दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन सम्पन्न, ये रही खास बातें

Trinath Mishra

कासगंज हिंसा: सपा नेता के विवादित बोल, हिंदू ने हिंदू को मारा…आरोपी बना मुसलमान

Breaking News