featured पंजाब

पंजाब में आप ने दी कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर की बिजली काटने की धमकी

पंजाब 9 पंजाब में आप ने दी कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर की बिजली काटने की धमकी

चंडीगढ़: पंजाब में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा निजी बिजली कंपनियों के साथ बिजली खरीद समझौते रद्द नहीं करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर की बिजली आपूर्ति काटने की धमकी दी। AAP सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निजी बिजली कंपनियों के साथ गुप्त सांठ-गांठ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इसीलिए राज्य सरकार ने तीन साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद भी ना तो बिजली कंपनियों के खातों का ऑडिट किया और न ही समझौते रद्द किए।

बता दें कि मान ने एक बयान में कहा, “अगर अमरिंदर सिंह की सरकार ने मौजूदा विधानसभा के बजट सत्र में निजी बिजली कंपनियों के साथ पिछली बादल सरकार द्वारा किए बिजली खरीद समझौते रद्द नहीं किए तो आम आदमी पार्टी 16 मार्च को अमरिंदर सिंह के पटियाला स्थित मोती महल का बिजली कनेक्शन काटने को मजबूर हो जाएगी। बयान में यह भी कहा गया कि इस मामले में यह निर्णय पार्टी की मुख्य समिति का है।

Related posts

जानिए: 8 मार्च को क्यों मनाया जाता है अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

Rani Naqvi

सपा नेता आजम खान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने पर उठाए सवाल

Rani Naqvi

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे पर हाईकोर्ट का सुझाव, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव टालने पर सरकार करें विचार

Neetu Rajbhar