featured देश

एक ही साल में 2 ट्रेनों में हुई चोरी, तेजस के बाद महामना एक्सप्रेस हुई चोरों की शिकार

one year, 2 trains,stolen, after tejas, victims, mahamna Express, thieves,vadodara, varanasi

जनता सरकार द्वारा दी गई नई सुवीधाओं का नुकसान करने में बिलकुल भी कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्र सरकार नई-नई योजनाओं को लाने की तैयारी कर रही है तथा कुछ सुविधाओं को जनता के लिए लागू भी कर दिया है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है, हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर को वाराणसी से वड़ोदरा तक चलने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाई थी, लेकिन चोरों ने उसे भी नहीं छोड़ा। 4 दिन के भीतर ही चोर यात्रीओं ने उसका भी समान चोरी करके ले गए। जबकी महामना एक्सप्रेस वाराणसी से वड़ोदरा के लिए यात्रीओं के लेकर पहली बार ही रवाना हुई थी। जब ट्रेन वड़ोदरा रेलवे यार्ड के अंदर पहुंची तो अधिकारीयों ने ट्रेन की पहली यात्रा की सफलता का निरिक्षण करने के लिए जब अधिकारी यार्ड में पहुंचे तो उनके पैरें तले जमीन ही खिसक गई।

one year, 2 trains,stolen, after tejas, victims, mahamna Express, thieves,vadodara, varanasi
victims of Mahamna Express thieves

आपको बता दें की हाल ही में शुरु हुई महामना एक्सप्रेस की पहली यात्रा में ही यात्रीयों ने अपना रंग दिखा दिया। महामना एक्सप्रेस वाराणसी से वड़ोदरा के लिए यात्रीओं के लेकर पहली बार ही रवाना हुई थी और यात्रीयों ने ट्रेन के 3 नल, डिब्बों के बीच में पडे़ 2 पायदान, तथा 4 शावरों पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं बल्की सीटें भी फाड़ीं और ड़िब्बों के शीशे भी खस्ता हालतमें मिले हैं। जब रेलवे के अधिकारियों से उस मामले में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि यह सब किसकी करतूत है, इसकी अभी हमें भी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यब ङी जानकारी दी कि जब जमर्ल कोच का निरिक्षण किया गया तो वह भी काफी खस्ता हालत में मिला है। उनका कहना है कि अब हमें जनता के लिए आगे की सुवीधाओं के बारे काफी सोचना पड़ेगा। जबकी इस ट्रेन में सरकार ने जनता के लिए मॉड्युलर टॉइलेट्स, बड़ा शीशा, एग्जोस्ट फैन, GPS जैसी कई अन्य आधुनिक सुवीधएं उप्लब्ध कराई हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। वर्तमान साल में ही चलाई गई तेजस एक्सप्रेस में भी इसी तरह की चोरी वारदात का मामला समने आया था। देश की सबसे आधुनिक ट्रेन तेजस के पहले सफर के दौरान ही ट्रेन से हेडफोन चोरी होने और सीट पर लगी टीवी स्क्रीन को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद रेलवे ने ट्रेन में सस्ते हैडफोन देने की तैयारी की थी। मीडिया की खबरों के मुताबिक, IRCTC ने एक हजार हेडफोन्स का ऑर्डर दे दिया था, जिसमें प्रत्येक की कीमत सिर्फ 30 रुपये है। जबकी पहले प्रत्येक हैडफोन की कीमत 200 रुपये थी।

Related posts

Immunity Booster Tea: एक चाय जो आपका दिन बना जाए

Nitin Gupta

तेजाब विक्रेताओं पर सख्त है योगी सरकार, जारी किए निर्देश

Rahul srivastava

बिश्केक में जिनपिंग से मिले PM मोदी, जानें किन-किन देशों के नेताओं से करेंगे मुलाकात

bharatkhabar