दुनिया

हैजा से मोजाम्बिक में मरेन वाली संख्या पहुंची हजारों में, तेजी से फैल रहा संक्रमण

mojambic haiza peedit हैजा से मोजाम्बिक में मरेन वाली संख्या पहुंची हजारों में, तेजी से फैल रहा संक्रमण

एजेंसी, मापुतो। ईश्वरीय महामारी की मार झेल रहे मोम्बिक में अब स्थिति भयावह होती जा रही है। चक्रवात प्रभावित इलाकों में कम से कम 1,052 लोग हैजे से पीड़ित हैं। पिछले चार दिनों में यह संक्रमण तेजी से फैला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

चार दिन पहले हैजे के सिर्फ 139 मामले थे। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह से सैकडों लोग हैजे से पीड़ित हैं, इससे अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है। अधिकारी तथा सहायताकर्मी महामारी को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार हैजा प्रभावित बेइरा शहर में मंगलवार को हैजे की कम से कम 900,000 डोज ओरल वैक्सीन पहुंचने की संभावना है। एक वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी यूसीन इस्से ने बताया कि बेइरा में हैजे का टीकाकरण बुधवार से शुरू होगा। हैजे के कुल 1052 मामलों में सर्वाधिक मामले 959 इसी शहर में सामने आए हैं।

Related posts

तिब्बत में दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग-सड़क बनी

bharatkhabar

चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान को भारत ने किया खारिज

Trinath Mishra

लाल किले से पीएम मोदी ने कहा- ‘हम नेतृत्व करें, हम जिम्मेदारी लें, हम आगे बढ़े’

Pradeep sharma