Breaking News featured बिज़नेस

मार्च 2019 में अब तक का सर्वाधिक जीएसटी हुआ एकत्र, देखें सारे आंकड़ें

GST and diwali

एजेंसी, नई दिल्ली। मार्च के महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद यह अब तक की सबसे अधिक वसूली है।

इससे पहले , फरवरी महीने में 97,247 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ था। जीएसटी अनुपालन में सुधार के साथ रिटर्न की संख्या बढ़ने से जीएसटी संग्रह में तेजी आई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘मार्च 2019 में कुल 1,06,577 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ।

इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 20,353 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 27,520 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 50,418 करोड़ रुपए तथा उपकर 8,286 करोड़ रुपए रहा है। बयान के मुताबिक, 31 मार्च 2019 तक संक्षिप्त बिक्री रिटर्न या जीएसटीआर -3 बी भरने वालों की संख्या 75.95 लाख रही।
जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से मार्च 2019 में सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ। मार्च 2018 की तुलना में इसमें 15.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक साल पहले मार्च में जीएसटी संग्रह 92,167 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, औसत मासिक जीएसटी संग्रह 98,114 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि जीएसटी की दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए उठाए गए कदमों से हाल के महीनों में जीएसटी राजस्व में तेजी आई है। पिछले वित्त वर्ष में इतना जीएसटी कलेक्शन हुआ।

Related posts

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, भारत के खिलाफ चल रहा शतरंज की चाल

Breaking News

जानिए कब खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल, आ गई गाइडलाइन

Aditya Mishra

पैसे वालों की संख्या का आकड़ा लगातार बढ़ रहा, जल्द होंगे एक लाख करोड़पति

bharatkhabar