Uncategorized

कर्नाटक में शाह ने बोला कांग्रेस पर हमला, सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय

Amit Shah PTI 750X500 कर्नाटक में शाह ने बोला कांग्रेस पर हमला, सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय
कलबुर्गी।  कर्नाटक में मई माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक के कुलबर्गी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने विवादित संगठन पॉप्यूलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बहाने प्रदेश की सिद्धारमैया सरकार को आड़े हाथ लिया। शाह ने कहा कि जिस तरह से पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के खिलाफ चल रहे सभी मुकदमों को वापस लिया गया है वो राज्य की कांग्रेस सरकार के एकतरफा खेल को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सिद्धरामैया सरकार ने राज्य के मंदिरों और मठों के साथ अन्याय किया है और राज्य में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या की है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Amit Shah PTI 750X500 कर्नाटक में शाह ने बोला कांग्रेस पर हमला, सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय
कुलबर्गी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर बूथ से नौ कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है,जोकि चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य की जनता का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे ये निश्चित हो गया है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने वादा किया कि इसी साल खरीफ के सीजन से हम किसानों की आय दोगुना करेंगे, जिसके चलते खरीफ के सीजन में न्यूनतम समर्थन मुल्य दोगुना हो जाएगा। राहुल गांधी के गरीबों का पैसा उद्योगपत्तियों को बांटने के आरोप पर शाह ने कहा कि राहुल गांधी  झूठ होल रहे हैं और उनके राजनीति में उतरने के बाद बीजेपी ने पंजाब को छोड़कर सारे चुनावों में जीत हासिल की है।
वहीं जहां तक बात नीरव मोदी की है तो सीबीआई और ईडी ने उनके खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई की है। उनके जेवर जब्त कर लिए गए हैं और बैंक अकाउंट सील कर दिए गए हैं। शाह ने कांग्रेस की राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिद्धारमैया सरकार पर हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। चाहे वे विकास हो या फिर कानून व्यवस्था। सिद्धारमैया सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। हैदराबाद के युवकों ने सिद्धारमैया सरकार को तीन डी दिया है। पहला-धोखा, दूसरा-दादागिरी और तीसरा- परिवारवाद की राजनीति। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसदीय क्षेत्र की हालत बेहद खराब है। उन्होंने दावा किया कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनेगी।

Related posts

रिश्वत लेते हुए नगर निगम अधिकारी गिरफ्तार

kumari ashu

Business News- The Market Capitalization of IRCTC is Top 1 trillion.

renu renu

यूपी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- इस्लामिक आतंकवादियों के इशारे पर काम कर रहीं ममता बनर्जी

Aman Sharma