Breaking News featured देश यूपी

SCAM के बाद मोदी ने दी बसपा की परिभाषा

modi 3 1 SCAM के बाद मोदी ने दी बसपा की परिभाषा

जालौन। चौथे चरण के मतदान के लिए जालौन में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने बसपा की परिभाषा दी है। मोदी ने कहा कि पहले बसपा का नाम बहुजन समाज पार्टी था लेकिन अब बसपा का नाम बदलकर ‘बहन जी संपत्ति पार्टी’ हो गया है।

मायावती पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘बहनजी ने कहा कि एक सप्ताह दे देते तो हमारा विरोध नहीं था। प्रधानमंत्री ने कहा ये सप्ताह दे देते तो क्या मतलब था? उन्होंने कहा कि अगर उसके बाद नोटबन्दी लागू करता तो यह नोट बैंक में आता क्या? पूरा खेल खत्म हो जाता की नहीं? लूटने वाले लूट के चले जाते न? प्रधानमंत्री ने कहा कि विरोधी दलों की दिक्कत इस बात से है कि क्या उनको तैयारी का मौका नहीं मिला ?’

modi 3 1 SCAM के बाद मोदी ने दी बसपा की परिभाषा

मायावती के बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी बोले कि उन्होंने कहा कि चुनाव आता है तभी मेरे भाई का हिसाब क्यों लिया जाता है। बसपा ने 100 करोड़ जमा किए उसका हिसाब क्यों लिया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अरे बहनजी चुनाव के कारण आपने नोटबन्दी के बाद 100 करोड़ जमा किए, इसलिए चर्चा हो रही है’’। उन्हांने कहा कि अब तो बसपा का नाम ही बदल गया है। अब बहुजन समाज पार्टी नहीं है,, बहुजन तो सिर्फ बहनजी में सिमट गया है, अक्षर वही है जगह बदल गयी है। अब यह बहनजी सम्पत्ति पार्टी बन गई है।

पीएम मोदी ने जनता से पूछते हुए कहा कि जो अपने लिए धन जमा करते हैं, वह कभी आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे क्या? इसलिए सपा, बसपा, और कांग्रेस को आपने परख लिया है। यह लोग 70 साल के बाद भी पीने का पानी नहीं दे पाये। उनके भरोसे आपकी गाड़ी आगे चलेगी क्या? हिम्मत के साथ इन्हें बुन्देलखण्ड से चुन-चुन कर साफ कर दीजिए। उन्होंने कहा कि 70 साल में बुन्देलखण्ड की जो बर्बादी है, उसे पांच साल में ठीक करना है। यहां इतना बड़ा गड्ढा है कि अगर बुन्देलखण्ड को उससे बाहर निकालना है तो अकेले लखनऊ और दिल्ली का इंजन काम नहीं आयेगा। इसके लिए लखनऊ और दिल्ली दोनों में भाजपा का इंजन लगाना पड़ेगा, तब बुन्देलखण्ड इस गड्ढे से बाहर निकलेगा।

ये भी पढ़ेंः

मेरठ में मोदी ने बताया SCAM का मतलब 

ट्विटर पर स्मृति ने छेड़ी ‘SCAM’ वॉर

Related posts

UP: सीएम योगी का टीम-9 को निर्देश, गांवों में कम करें कोरोना संक्रमण

Shailendra Singh

हरियाणा की छोरी ने बढ़ाया देश का मान, सिडनी में जीता तीसरा गोल्ड

lucknow bureua

कौशल विकास व आईआईएम बेंगलोर ने शुरू किया महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम

Trinath Mishra