मनोरंजन देश राज्य

भारतीय समाज में एक महिला को कई रूढ़ियों का सामना करना पड़ता है: मंदिरा बेदी

prinse भारतीय समाज में एक महिला को कई रूढ़ियों का सामना करना पड़ता है: मंदिरा बेदी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी एक सफल उद्यमी भी हैं और अपनी फिटनेस के लिए भी वह काफी मशहूर हैं। मंदिरा का कहना है कि यदि शादी और मां बनने के बाद भी किसी महिला का एक सफल करियर है तो भी समाज उसे हमेशा जज करता है।

‘शादी फिट’ नामक एक डिजिटल शो की मेजबानी कर रहीं मंदिरा का कहना है, “भारतीय समाज में रहते हुए एक महिला के रूप में आपको कई रूढ़ियों का सामना करना पड़ता है।

जब मैंने काम की प्रतिबद्धताओं के चलते प्रेग्नेंसी को टालने का फैसला किया, तो मुझे अलग नजरिए से देखा गया। लोग मुझे एक ऐसी महिला समझने लगे जो करियर-उन्मुख है। हालांकि यह फैसला मेरे लिए काफी मुश्किल था। आपको लगेगा कि यह अच्छी बात है, लेकिन एक विवाहित महिला के बारे में समाज की सोच अलग है।

यहां तक कि जब मेरे बच्चे का जन्म हुआ तो मुझे मेरी निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच हमेशा बांटा गया।” ‘शादी फिट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर दिखाई जा रही है, यह चार आम जोड़ों के व्यक्तिगत सफर को दर्शाता है, चूंकि वे खुद को अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन के लिए तैयार करते हैं। शो में प्रतिभागियों को विशेषज्ञों से सलाह मिलती है और ‘फिट कपल’ के टैग को जीतने का मौका भी मिलता है।

Related posts

मेरठ कॉलेज ने जारी किया फरमान, ‘मुंह पर कपड़ा बांधकर कॉलेज नही आ सकेंगी छात्राएं’

mahesh yadav

छात्रा के साथ रेप कर किया प्रेग्नेंट फिर कराया अबॉर्शन अब पहुंचे सलाखों के पीछे

piyush shukla

ब्रिटेन से आए दो लोग दिल्ली एयरपोर्ट से लापता, सत्येंद्र जैन ने दिया बयान

Shagun Kochhar