featured देश राज्य

जानिए: क्यों रैलियों के बाद भी बीजोपी को मिला गुजरात में नुकसान

pm modi relly

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में कांग्रेस से कड़ी टक्कर के बाद भी बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लगातार छठी जीत का रिकॉर्ड कायम किया। वहीं हिमाचल में भी बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर पर्वतीय राज्य में भी भगवा परंचम लहरा दिया। गुजरात में जहां बीजेपी ने 99 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस 80 सीटें जीती वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें गई। गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मोदी ने यहां 36 रैलियां की थी और उन रैलियों के जरिए पीएम मोदी ने 163 सीटों को कवर किया। इनमें से 103 सीटें 2012 में बीजेपी के पास थी।

pm modi relly
pm modi relly

बता दें कि मोदी ने जिन इलाकों में प्रचार किया वहां बीजेपी ने 29 सीटें गंवा दीं वहीं 18 सीटें कांग्रेस से छीन लीं। इस तरह देखें तो मोदी के प्रचार वाले इलाकों में पार्टी की करीब 11 सीटें कम होती दिखाई दे रही हैं। मोदी ने अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 4 जबकि सूरत और बनासकांठा में 3-3 रैलियां कीं। 2012 में अहमदाबाद की 21 में से 17 जबकि सूरत की 16 में से 15 और बनासकांठा की 9 में से 4 सीटें भाजपा के पास थीं। अहमदाबाद में भाजपा 15 सीटें जीती है। ऐसे में उसे यहां 2 सीटों का नुक्सान हो रहा है। सूरत में भाजपा को 2012 के बराबर 15 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार उसे एक सीट का नुक्सान हुआ।

Related posts

पीएम ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, भगवान बुद्ध का हम सब पर आशीर्वाद

lucknow bureua

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मनाया 13वां स्थापन दिवस, कहा- ‘एक राजनीति के दो चेहरे एक कांग्रेस एक है भाजपा’

Neetu Rajbhar

UP News: सीएम योगी का एलान, यूपी में अच्छा काम करने वाले नगर निकायों को मिलेगा पुरस्कार

Rahul