दुनिया

चीन में विश्व का सबसे लंबा, बड़ा शीशे का पुल खुला

bridge चीन में विश्व का सबसे लंबा, बड़ा शीशे का पुल खुला

बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत में विश्व का सबसे लंबा और बड़ा शीशे का पुल शनिवार को सैलानियों के लिए खुल गया है। प्रबंधन समिति ने बताया कि यह पुल 430 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है। इसमें पारदर्शी शीशों की तीन परतें हैं। इस पुल को जमीन से 300 मीटर ऊपर दो चट्टानों के बीच बनाया गया है।

bridge

समिति के मुताबिक, पुल ने अपने अद्भुत डिजाइन और निर्माण की वजह से विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। गौरतलब है कि प्रतिदिन अधिकतम 8,000 यात्रियों को इस पुल पर आने की मंजूरी है और इसके लिए एक दिन पहले आरक्षण करवाना पड़ता है।

 

Related posts

कतर में फंसे भारतीयों को स्पेशल विमान के जरिए निकालेगी सरकार

Srishti vishwakarma

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ विस्फोट, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

Neetu Rajbhar

शोध: भारत चीन को साल 2025 तक छोड़ देगा पीछे

Srishti vishwakarma