featured दुनिया

ब्राजील में ‘लाशों’ ने किया ‘मुर्दों’ को विरान, कब्रिस्तानों के हालत आपकी रूह कांपा देंगे..

brazil 1 ब्राजील में 'लाशों' ने किया 'मुर्दों' को विरान, कब्रिस्तानों के हालत आपकी रूह कांपा देंगे..

कोरोना की तबाही से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और ब्राजील हैं। लेकिन ब्राजिल में जो शवों के साथ हो रहा है। उसकी कल्पना आप कर भी नहीं सकते हैं। क्योंकि कोरोना से मरने वाले वालों की लाशों का ढ़ेर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इतने बत्तर हो चुके हैं कि, कब्रिस्तान में एक मुर्दे की जगह दूसरे मुर्दें को दफनाया जा रहा है। जो अपने आप में बेहद चौंकाने वाला है।

brazil 3 ब्राजील में 'लाशों' ने किया 'मुर्दों' को विरान, कब्रिस्तानों के हालत आपकी रूह कांपा देंगे..
ब्राजील के प्रमुख शहर साओ पाउलो में तो मौत का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि शवों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में जगह ही नहीं बची है। इसलिए, स्थानीय प्रशासन जबरदस्ती पुरानी शवों को खोदकर संक्रमित मरीजों के शवों को दफना रहा है।

साओ पाउलो म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि तीन साल पुराने कब्रों को खोदकर उनमें मिलने वाले अवशेषों को एक बड़े कंटेनर में इकठ्ठा किया जा रहा है। इन कंटेनरों को फिलहाल अस्थायी रूप से रखा जाएगा। 15 दिनों के अंदर इन अवशेषों को दूसरे कब्रिस्तानों में दफन कर दिया जाएगा।

ब्राजील में कोरोना वायरस से अबतक 850,796 लोग संक्रमित हैं, जबकि 42,791 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/this-youth-of-haryana-opened-the-fortunes-of-farmers-and-cows/
जिस तरह से लगातार ब्राजील के हालत बिगड़ते जा रहे हैं। उससे आने वाले दिनों में ब्राजील की हालत और भी ज्यादा बिगड़ सकती है।

Related posts

ऑक्सीजन की नई खेप पहुंची प्रयागराज, मरीजों को मिलेगी राहत

Aditya Mishra

ये है दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदें, आप भी जाकर कर सकते है दीदार

mahesh yadav

अमित शाह के रात्रिभोज में शामिल हुए एनडीए के शीर्ष नेता, मोदी ने मंत्रिमंडल के साथ की बैठक

bharatkhabar