featured बिहार

बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर हुई 1178, मरने वालों की संख्या 8 हुई

बिहार 1 बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर हुई 1178, मरने वालों की संख्या 8 हुई

पटना। देश में कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। कुछ राज्यों में इसकी संख्या ज्यादा है। बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1178 हो चुकी है। वहीं मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है। बिहार के मधुबनी के एक युवक की दिल्ली में कोरोना के कारण मौत हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में भी ये आंकड़ा सौं के पार पहुंच चुका है। एक दिन में बिहार में कोरोना के 145 मरीज मिले हैं। एक दिन में आने वीली ये अब तक की सबसे ज्यादा संख्या मानी जा रही है। बिहार में अब तक 473 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं।

वहीं शनिवार को मुंबई-सहरसा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर आने वाले एक कोरोना पॉजिटिव का मौत हो चुकी है। जो स्पेशल ट्रेन से अपने घर खगडिया पहुंचा था। सांस लेने में परेशानी होने के कारण गगरी रेफरल अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद राज्यों में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।

बताया जा रहा है कि बहार में कोरेना के मामले बढ़ने की वजह प्रवासियों की घर वापसी मानी जा रही है। जो प्रवासी किसी दूसरे राज्य से अपने घर वापस आ रहे हैं उनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा पाया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍स विभाग का कहना है कि आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली से आने वालों लोगों में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 12 फीसदी लोग में जो संक्रमण पाया गया वो महाराषट्र से आए हैं। वहीं 11 फीसदी पंश्चिम बंगाल से आए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/matric-bihar-board-class-10-result-update/

अब तक पटना में 106 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें ज्यादातर खाजपुरा इलाके के हैं। ज्यादा मरीज मिलने के कारण उस इलाके को हॉट-स्पॉट किया गया। साथ ही उसे सील भी कर दिया गया। पटना के कुल संक्रमितों में अकेले बिहार सैन्‍य पुलिस बल (बीएमपी) के 24 जवान शामिल हैं। मुंगेर के बाद पटना से ही अब तक के सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत भी हो गई। वह 13 मई को मुंबई से खगडिय़ा लौटा था। उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है। उसके साथ राज्‍य में कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।

Related posts

विद्यालय में कैम्प लगाकर रुबैला,खसरा के बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

mahesh yadav

नौकरी से रिटायरमेंट लेना चाहता है, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गलती से सीमा पार करने वाला जवान

Rani Naqvi

‘संविधान है सर्वाेपरि, कश्मीर को संविधान के दायरे से बाहर कोई छूट नहीं’

Rahul srivastava