featured देश

असम विधानसभा में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ शुरु

assam, assembly, voting, started, presindent election, assam

गुवाहाटी। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम विधानसभा में भी सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे आरंभ हुआ। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। असम में पहला वोट बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता व कलाईगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक माहेश्वर बोड़ो ने किया।

assam, assembly, voting, started, presindent election, assam
assam assembly

राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा जहां एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत को लेकर आश्वस्त है, वहीं कांग्रेस विवेक वोट के सहारे मीरा कुमार को जिताने के लिए जोर लगा रही। उल्लेखनीय है कि असम में कुल 126 विधायक और 14 लोकसभा और सात राज्यसभा के विधायक अपना मतदान करेंगे। आंकड़ों पर नजर डालें तो रामनाथ कोविंद के पक्ष में मीरा कुमार की तुलना में असम से अधिक वोट मिलेंगे।

असम में एक विधाय़क के वोट का वैल्यू 116 है। इस तरह 126 विधायकों के पास कुल वोट 14616 है। इसी तरह एक सांसद के वोट का वैल्यू 708 है। असम में 14 लोकसभा और सात राज्यसभा यानी कुल 21 सांसदों के वोट का वैल्यू 14868 है।

सत्ताधारी पार्टी भाजपा व गठबंधन दल अगप और बीपीएफ के सभी विधायक व सांसद बीती रात को ही गुवाहाटी पहुंच गए थे। पार्टी ने पूर्व में ही सभी को मतदान में हिस्सा लेने के लिए निर्देश जारी किए थे जबकि कांग्रेस के व आईयूडीएफ के भी सभी विधायक व सांसद गुवाहाटी में रविवार रात को ही पहुंच गए थे।

मतदान के दौरान एक कांग्रेसी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने दावा किया कि भाजपा व अन्य सत्ताधारी पार्टियों के विधायक कांग्रेस उम्मीदवार को अपने विवेक के आधार पर वोट करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मतदान में हिस्सा लेने की उनकी इच्छा ही नहीं थी। जबकि माना जा रहा है कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के विधायक व सांसद भी राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना वोट देंगे। इसका पता मतगणना के बाद ही पता चलेगा।

Related posts

टोक्यो पैरालंपिक 2020: भारत ने लगाई पदकों की हैट्रिक, विनोद कुमार ने जीता कांस्य पदक, पीएम ने दी बधाई  

Saurabh

विद्युत चोरी पकड़ने गई टीम पर लोगों ने किया हमला, एक कर्मचारी के पैर में फैक्चर

Aman Sharma

अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर पुलिस का बयान, डीजीपी मुख्यालय ने जारी किया प्रेसनोट

Shailendra Singh