featured यूपी

लखनऊ में दो मां-बेटी ने सीएम आवास के बाहर लगाई आग, स्मृति ईरानी का फूटा गुस्सा..

smirti 1 लखनऊ में दो मां-बेटी ने सीएम आवास के बाहर लगाई आग, स्मृति ईरानी का फूटा गुस्सा..

शुक्रवार की शाम को उस वक्त यूपी की राजधानी लखनऊ दहल गया जब सीएम आवासे के बाद दो मां-बेटियों ने आग लगा ली। जिसेक बाद यूपी में सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस घटना के बाद अमेठी से बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आढ़े हाथों लिया।

aag 1 लखनऊ में दो मां-बेटी ने सीएम आवास के बाहर लगाई आग, स्मृति ईरानी का फूटा गुस्सा..
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, पहले तो विपक्ष जनता का पैसा लूटा और अब अपने सियासी स्वार्थ की पूर्ति के लिए महिलाओं को जिंदा जलाने पर उतर आए हैं। ऐसा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वे अमेठी हार गए। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वे बीजेपी के सामने नहीं टिक सकते। ईरानी ने कहा, सब इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रिंसेस गद्दी पर निशाना साधना चाहती हैं। उनका ये निशाना सीधे तौर पर प्रियंका गांधी को लेकर था।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि आरोपियों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह करने के लिए उकसाया था। कमिश्नर के मुताबिक, पहले दोनों मां-बेटी कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां अनूप पटेल नाम के व्यक्ति से इनकी बात हुई थी। जिसके बाद इतना विवाद बढ़ा की दोनों मां बेटी ने आग लगा ली।

https://www.bharatkhabar.com/shocking-cases-surfaced-in-the-country-in-24-hours/
इसी मामले को लेकर अब स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Related posts

मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल होंगे 4 विधायक

Breaking News

यूपी के इस गांव में आज भी नहीं मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार, जनिए 250 साल पहले की जुड़ी कहानी

Shailendra Singh

उत्तराखंडःअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देहरादून में प्रधानमंत्री के साथ 50,000 लोग करेंगे योग

mahesh yadav