संघ को इमरान खान बोले, संघ की विचारधारा हिटलर की तरह है

नई दिल्ली। जम्मू -कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है। इमरान खान खुद अपने देश में लोगों के निशाने पर हैं तो वहीं ट्विटर पर भी उनकी बेतुकी बातें जारी हैं, रविवार को इमरान खान ने पहले एक बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर पर पहले तो भ्रामक बातें शेयर की. फिर इसके पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को दोषी बताते हुए संघ की तुलना हिटलर से कर दी।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने टि्वटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए, पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर में जहां पर कर्फ्यू लगाया गया, वहां आम लोगों का दमन कर कश्मीरियों के जनसंहार को अंजाम दिया जा रहा है, लोगों पर जुल्म किए जा रहे हैं, लोग दहशत में जी रहे हैं, दरअसल वास्तव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के अनुरूप है।
आरएसएस की एक ऐसी विचारधारा जो नाजी विचारधारा से प्रेरित रही है और इसके लिए बकायदा एक कौम को सिरे से साफ किया जा रहा है. सवाल यह उठता है कि क्या दुनिया इसे चुपचाप देखती रहेगी और सराहती रहेगी. ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने हिटलर के दौर में म्यूनिख में चल रही घटनाओं पर किया था, क्या दुनिया के नेता इस बारे में कोई कदम उठाएंगे?