Breaking News featured दुनिया देश

Imran Khan को UNA में मिला करारा जवाब, कहा POK पर अवैध कब्जा खाली करे पाकिस्तान

Imran Khan
  • भारत खबर || नई दिल्ली

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan ने अपने व्याख्यान में फिर एक बार जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाया है। जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 सत्र में अपने संबोधन में भारत के खिलाफ फिर एक झूठा मुद्दा खड़ा कर दिया है। जिसे सुनकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में आक्रोश जागृत हुआ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इमरान ख़ान को बेहद करारा जवाब दिया।

Imran Khan
Imran Khan

भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आपसी निर्णय कर निर्णय कर इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan को भारत के खिलाफ इन झूठे मुद्दों को थोपने पर उनके संबोधन का बहिष्कार किया।  Imran Khan के झूठ को खारिज किया बताते चलें कि शनिवार के दिन (राइट टू रिप्लाई) में इंडिया मिशन के प्रथम सेक्रेटरी Mijito Vinito ने अपने संबोधन के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा, कि इस वक्त केवल POK की चर्चा विशेष रूप से बची है। पाकिस्तान POK  पर इस अवैध कब्जे को जल्द से जल्द खाली करे।

मिजितो विनितो Mijito Vinito अपने संबोधन के माध्यम से कहा कि भारत उच्च विचारों वाला देश है वह भारत ऐसे लोगों से सख्त नफरत करता है जो विश्व में हिंसा फैलाने का काम करते हैं ऐसे लोगों को गैरकानूनी घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरान खान वह नेता है, जिन्होंने बिनलादेन की मौत को भी शहीद कहा था। इमरान खान Imran Khan अपने देश में खुद आतंकी संगठन पैदा करते हैं, व बड़े आतंकियों को अपने देश में पनाह देते हैं।

 

Related posts

मध्य प्रदेश : पीएम स्व-निधि योजना में लापरवाही पड़ी भारी, डबरा सीएमओ निलंबित

Neetu Rajbhar

मेरठ के शातिर मन्‍नू कबाड़ी पर कसा पुलिस ने शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति कुर्क  

Shailendra Singh

लखनऊः सपा मुख्यालय पहुंचे सांसद रामगोपाल यादव, अखिलेश की अध्यक्षता में बैठक शुरू

Shailendra Singh