featured दुनिया देश

इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भेजा निमंत्रण

इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भेजा निमंत्रण

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर, कपिल देव और बॉलीवुड स्टार आमिर खान को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा है कि वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। बता दें कि इमरान खान 11 अगस्त को शपथ ग्रहण करेंगे। पाकिस्तान तहरीक -ए- इंसाफ के नेताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

imran khan 3 इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भेजा निमंत्रण

 

इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और वह अपनी सहयोगी पार्टियों और निर्दलीय सांसदों के समर्थन से सरकार बना सकती है। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी बॉलीवुड स्टार आमिर खान और क्रिकेटरों कपिल देव एवं सुनील गावस्कर को शपथ-ग्रहण समारोह के लिए पहले ही आमंत्रित कर चुकी है।

 

सूत्रों ने बताया कि पीटीआई के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के सदस्य देशों और चीन एवं तुर्की के शासन प्रमुखों को शपथ-ग्रहण समारोह में बुलाने की अपनी इच्छा विदेश कार्यालय को बताई और इस पर उसके सुझाव मांगे।

ये भी पढें:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत में सुधार के बाद उन्हे अस्पताल से वापस आडियाला जेल भेजा गया

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन,एक जवान घायल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लिए अस्पताल में ही बना जेल

Related posts

मोदी ने पुलिस अकादमी में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ किया योगा

Rahul srivastava

Black Fungus: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, दिल्ली में 700 से ज्यादा केस, जाने अपने राज्य का हाल?

Saurabh

उत्तराखंड में प्रवासियों की घर वापसी जारी,चमोली जनपद के 8165 से अधिक प्रवासी अपने घर लौटे

Shubham Gupta