देश featured

बैठक रद्द होने पर बौखलाए इमरान का PM मोदी पर तंज, कहा- छोटे लोगों के पास दूरदर्शी सोच नहीं

इमरान खान

नई दिल्ली।  भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली प्रस्तावित बैठक रद्द होने के बाद पाकिस्तान के नवनिर्वाचित पीएम इमरान खान बौखला उठे हैं।आपको बता दें कि शनिवार को पाक पीएम इमरान खान की ओर से कहा गया है कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच शांति बहाली की पहल पर भारत की नकारात्मक प्रतिक्रिया निराशाजनक है।

इमरान खान
इमरान खान

आपको बता दें कि इसी के साथ इमरान खान की ओर से पीएम मोदी पर भी तंज कसा गया है कि उन्होंने ट्वीट किया, ‘शांति बहाली के लिए वार्ता की मेरी पहल पर भारत ने अहंकारी और नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, जिससे मैं बेहद निराश हूं। हालांकि मैं पूरी जिंदगी छोटे लोगों से मिला हूं, जो ऊंचे पदों पर बैठे हैं, लेकिन इनके पास दूरदर्शी सोच नहीं होती है।’

मुलाकात रद्द होने को बताया दुर्भाग्य पूर्ण

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से सुषमा स्वराज के साथ न्यूयार्क मुलाकात रद्द होने को काफी दुर्भाग्य पूर्ण बताया गया था। उनकी ओर से आरोप लगाया गया था कि भारत आंतरिक दबाव के कारण दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाने को मजबूर हुआ।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 पुलिसकर्मियों और बीएसएफ के एक जवान की बर्बर हत्या और पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी बुरहान वानी समेत 20 आतंकियों के महिमामंडन करने वाले डाक टिकट जारी किए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए सुषमा और कुरैशी के बीच प्रस्तावित मुलाकात रद्द कर दी थी। भारत ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की नीयत और असली चेहरा कार्यकाल शुरू होते ही सामने आ गए हैं।

ये भी पढ़ें-

लाओस में ओबामा-दुतेर्ते की प्रस्तावित बैठक रद्द

Related posts

राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा- मोदी जी ने फिर से असत्याग्रह किया

Aman Sharma

करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाएगी मोदी सरकार,पाक भी है तैयार

mahesh yadav

सिख दंगों के 34 साल बाद पहली बार इससे जुड़े एक मामले में अदालत ने दो लोगों को दोषी करार दिया

Rani Naqvi