featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर के हालातों में हो रहा सुधार: सेनाध्‍यक्ष बिपिन रावत

bipin rawat

नई दिल्ली। देश की सरहदों को महफूज रखने वाली भारतीय सेना हर साल15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाती है। इस साल भी भारतीय सेना ने बड़े जोश से थल सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नेवी चीफ सुनील लांबा और एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को याद किया। इसी बीत सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के हालातों में सुधार हो रहा है और वहां के लोग रास्ते पर आ रहे हैं।

bipin rawat
bipin rawat

बता दें कि थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत दिल्ली कैंट के करिअप्पा मैदान में होने वाली परेड में शामिल होंगे। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद सैन्य छावनियों में आर्मी डे के कार्यक्रम होंगे।

वहीं भारतीय थल सेना 15 जनवरी को हर साल आर्मी डे मनाती है। इस दिन भारतीय सेना शक्ति प्रदर्शन करती है और पहले भारतीय सेनाध्यक्ष के एम करिअप्पा के पदभार संभालने को एक जश्न के रुप में मनाते हैं। 1949 में आज ही के दिन भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश सेना से अलग और आजाद हो गई थी और फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा स्वतंत्र भारत के पहले थल सेना प्रमुख बने थे। उसके बाद से ही 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है।

Related posts

संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करते हुए राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Rani Naqvi

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का हिंदू कार्ड बनकर उभरेंगे असीमानंद

lucknow bureua

Breaking News