featured यूपी

रविवार लॉकडाउन के दिन होगा यह महत्वपूर्ण काम, योगी ने दिए निर्देश

राजस्व ग्रामों की बदली सूरत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रविवार लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी जरूरी सुविधाओं पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी, लेकिन आम लोगों से घर पर ही रहने की अपील है।

व्यापक सैनिटाइजेशन का प्रोग्राम

लॉकडाउन के दिन जहां एक तरफ सारी जरूरी सुविधाएं शुरू रहेंगी, वहीं बंदी का फायदा उठाते हुए व्यापक तरीके से सैनिटाइजेशन करने की भी योजना है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम को आदेश दे दिया है। राजधानी लखनऊ के सभी कंटेनमेंट जोन का सैनिटाइजेशन इस दौरान किया जाएगा।

रविवार लॉकडाउन के दिन होगा यह महत्वपूर्ण काम, योगी ने दिए निर्देश

आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों का भी सैनिटाइजेशन

लखनऊ शहर में ही कई ऐसे इलाके हैं, जहां संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है। ऐसे में इन सभी आवासीय और व्यवसायिक इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है और यहां नगर निगम की तरफ से सैनिटाइजिंग का काम किया जाएगा। इस काम को करने के लिए एक टीम तैयार कर ली गई है, जो रविवार लॉकडाउन के दिन सैनिटाइजेशन का काम करेगी।

रेलवे स्टेशन और बस अड्डों में भी आदेश

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग का बस अड्डा इसके अलावा कई अन्य कॉन्प्लेक्स और कुछ आवासीय इलाकों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर लगातार बाहर से लोगों की आवाजाही हो रही है, ऐसे में प्रशासन उसको देखते हुए या कदम उठा रहा है।

पंचायत चुनाव और लॉकडाउन में बाहर से लोग अपने घरों को आ रहे हैं। उनकी टेस्टिंग और ट्रेसिंग के साथ-साथ सभी स्टेशनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। यह प्रक्रिया लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में करने की तैयारी है, जिसे नगर निगम के द्वारा पूरा किया जाएगा। इस प्रोग्राम में कुड़िया गंज, सिल्वर जुबली और चिनहट जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं।

Related posts

6 सितंबर को लखनऊ की गलियां-गलियां हो जाएंगी जाम: चंद्रशेखर

Aditya Mishra

नए साल के जश्न पर बनीं फायर सर्विसेज की योजना, 1300 अग्निशामक मुस्तैद होंगे ड्यूटी

Trinath Mishra

कासगंज में भड़की हिंसा, दो बसों और दुकानों में लगाई आग

Rani Naqvi