Breaking News featured यूपी

जरूरी सूचना: बिना इंटरनेट के ही आप जान पाएंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट

up board result2 जरूरी सूचना: बिना इंटरनेट के ही आप जान पाएंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट

एजेंसी, इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के #दसवीं और #बारहवीं का #परिणाम आज आने वाला है और बच्चों के मन में उत्साह व हैरानी दाेनों एक साथ हिलोरे मार रहीं होंगी। इस बार यूपी बोर्ड के 58 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट (UP Board Result 2019) आ रहा है।
#UP_Board_Class_10_Result स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर UP Board Class 12 Result www.upresults.nic.in और www.results.nic.in पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को न ही वेबसाइट पर जाना होगा और न ही इंटरनेट चालू करना होगा।

बिना इंटरनेट ऐसे जानें रिजल्ट:

अब विद्यार्थी SMS के माध्यम से UP Board Result 2019 Class 10 एवं class 12th चेक कर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्‍शन ना होने पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, बस आपको एक SMS भेजना होगा। अगर आप 10वीं के स्टूडेंट हैं तो आपको SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए लिखना होगा-
UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें। यदि आप 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए आपको लिखना होगा- UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें। ध्‍यान रहे कि आपको SMS रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा।

UP Board रिजल्ट इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे चेक

www.upmsp.edu.in
www.upmspresults.up.nic.in
www.upresults.nic.in
www.results.gov.in

Related posts

PM Modi Election Rally: पीएम मोदी ने AAP और कांग्रेस से किया जमकर हमला, कहा- पंजाब में बनेगी डबल इंजन सरकार

Neetu Rajbhar

सीबीआई विवाद: बिल्लियों की तरह आपस में लड़ रहे थे अस्थाना और वर्मा: अटार्नी जनरल

mahesh yadav

भाई के आपत्तिजनक हालत में देखने पर बहन ने लगाई खुद को आग

Rani Naqvi