Breaking News featured यूपी

जरूरी सूचना: बिना इंटरनेट के ही आप जान पाएंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट

up board result2 जरूरी सूचना: बिना इंटरनेट के ही आप जान पाएंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट

एजेंसी, इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के #दसवीं और #बारहवीं का #परिणाम आज आने वाला है और बच्चों के मन में उत्साह व हैरानी दाेनों एक साथ हिलोरे मार रहीं होंगी। इस बार यूपी बोर्ड के 58 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट (UP Board Result 2019) आ रहा है।
#UP_Board_Class_10_Result स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर UP Board Class 12 Result www.upresults.nic.in और www.results.nic.in पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को न ही वेबसाइट पर जाना होगा और न ही इंटरनेट चालू करना होगा।

बिना इंटरनेट ऐसे जानें रिजल्ट:

अब विद्यार्थी SMS के माध्यम से UP Board Result 2019 Class 10 एवं class 12th चेक कर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्‍शन ना होने पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, बस आपको एक SMS भेजना होगा। अगर आप 10वीं के स्टूडेंट हैं तो आपको SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए लिखना होगा-
UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें। यदि आप 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए आपको लिखना होगा- UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें। ध्‍यान रहे कि आपको SMS रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा।

UP Board रिजल्ट इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे चेक

www.upmsp.edu.in
www.upmspresults.up.nic.in
www.upresults.nic.in
www.results.gov.in

Related posts

लक्ष्‍मी पूजन कर बनाऐं बिगड़े काम, जाने विधि एवं महत्व

Trinath Mishra

फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ओ एल एक्स पर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Samar Khan

Delhi Pollution: अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, कंस्ट्रक्शन वर्क और दफ्तरों पर भी पाबंदी बरकरार

Neetu Rajbhar