December 12, 2023 12:11 am
featured देश

संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, किसान आंदोलन को होने जा रहा एक साल

04 10 2021 संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, किसान आंदोलन को होने जा रहा एक साल

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की अहम बैठक कुंडली बॉर्डर पर आज दोपहर तीन बजे होनी प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि किसानों के आंदोलन को एक साल पूरा होने से पहले बैठक होने जा रही है बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मोर्चा के सदस्य मंजीत राय ने कहा कि सरकार को झुकाने के लिए जरूरी है कि कुछ खास फैसले लिए जाएं। किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने व एमएसपी की गारंटी के लिए 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। 22 जनवरी तक किसानों व सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी थी।

kisan संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, किसान आंदोलन को होने जा रहा एक साल

बता दें कि इसके बाद 26 जनवरी को लाल किले की घटना के बाद से सरकार व किसानों के बीच पैदा हुआ गतिरोध आज तक समाप्त नहीं हुआ है। सरकार की ओर से बातचीत का कोई न्योता नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण किसान अब गुस्से में हैं। उन्होंने जोर दिया कि अब सरकार को झुकाने के लिए किसानों को संघर्ष तेज करना पड़ेगा। ऐसे में वे खुद 9 नवंबर को कुंडली सीमा पर होने वाली बैठक में केजीपी को बंद करने का प्रस्ताव रखेंगे। इसके अलावा भी कई कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Prabhatkhabar 2020 12 528583f4 6f26 402c 94e2 d023b2b0fd6b 45760 kisan andolan संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, किसान आंदोलन को होने जा रहा एक साल

वहीं उन्होंने कहा कि भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी मोर्चा को सलाह दे चुके हैं कि अब किसानों को दिल्ली के बॉर्डरों के बजाय दिल्ली के भीतर घुसकर प्रधानमंत्री के आवास के बाहर धरना देना चाहिए। बॉर्डरों को सरकार खोलना चाह रही है तो ऐसे में किसानों के पास भी मौका है कि वे दिल्ली में घुसकर प्रधानमंत्री आवास व संसद का घेराव करें।

Related posts

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग का फाइनल दौर कल, जानिए प्रथम चरण की 58 सीटों का अंकगणित

Neetu Rajbhar

अपने क्लासमेट्स के साथ तैमूर अली खान की फोटो हुई वायरल, आपने देखी क्या

mohini kushwaha

Himachal Election: हिमाचल में 66 फीसद मतदान, सिरमौर में पड़े सबसे ज्यादा वोट

Neetu Rajbhar