भारत खबर विशेष

दिवाली पर मिठाईयों का महत्व

diwali 13 दिवाली पर मिठाईयों का महत्व

भगवान को चढ़ाई जाती हैं मिठाईयां

चॉकलेट तो लोग एक दूसरे को बांटते ही हैं लेकिन मिठाईयों का भी अपना एक अलग महत्व है। मिठाईयां त्यौहार पर बांटी जाए तो एक अलग ही छवि सामने आती है। लोग जितना चॉकलेट के प्रति प्रभावित होते हैं तो दूसरी तरफ मिठाईयों की परंपरा सालों से चली आ रही है। यहां तक की मिठाईयां दिवाली के दिन पहले भगवान को चढ़ाई जाती हैं और फिर एक दूसरे को बांटी जाती है।

sweet दिवाली पर मिठाईयों का महत्व

दिवाली के दिन पूजा के वक्त सबसे पहले मिठाईयां ही बांटी जाती हैं। मिठाईयों के बारे में कहा जाता है कि यह प्यार मोहब्बत बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प होता है। लोग दूर दूर से मिठाईयां सिर्फ बांटने के लिए मंगवाते हैं। मिठाईयां बांटने के लिए लोग एक दूसरे का सहयोग लेते हैं। दिवाली के दिन भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है कि भगवान गणेश को लड्डू सबसे प्रिय थे। इसलिए लोग तरह तरह के लड्डुओं का भोग भगवान गणेश को चढ़ाते हैं। ठीक ऐसे ही अलग अलग तरह की मिठाईयां भगवान को चढ़ाई जाती है। दिवाली के पर सभी हलवाई तरह तरह की मिठाईयों से अपनी दुकानों को सजा लेते हैं और जो कहा जाता है कि जो आनंद दिवाली पर मिठाईयां बांटने पर मिलता है वह किसी और चीज में नहीं मिलता है।

WhatsApp Image 2017 05 24 at 11.43.49 AM 2 दिवाली पर मिठाईयों का महत्व
Pradeep sharma

Related posts

अनुच्छेद 370 को हटाना एक आंतरिक प्रशासनिक मामलाः उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

मौनी अमावस्या 2020: जाने मौनी अमावस्या के बारे कुछ खास बातें, कब करें दान और किस वक्त करें स्नान

Rani Naqvi

रामनवमी पर विशेष- राम की अयोध्या में कुछ इस तरह होती है रामनवमी की धूम

piyush shukla